कोहली के अलावा इस खिलाड़ी को रोकने की रणनीति बना रहा आॅस्ट्रेलिया

punjabkesari.in Monday, Nov 19, 2018 - 05:11 PM (IST)

ब्रिस्बेन: भारतीय किक्रेट टीम कंगारुओं से भिड़ने के लिए शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गई है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले तीन टी-20, फिर चार टेस्ट के बाद तीन वनडे मैच खेले जाएंगे। एेस में आॅस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज नाथन कूल्टर नाइल ने कहा कि सटीक इन स्विंगर से स्टंप के ठीक सामने एलपी डब्लू करके भारतीय कप्तान विराट कोहली और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के लिए आॅस्ट्रेलिया इस तरह की रणनीति बना रहा है। 

कोहली और रोहित के लिए आॅस्ट्रेलिया बना रहा नई रणनीति- कूल्टर नाइल
sports news, cricket news hindi, Australia cricketer, Fast bowler, Nathan Coulter-Nile, Indian Cricket Team, Indian Captain, Virat kohli, Rohit sharma

बुधवार से शुरू होने वाली सीमित ओवरों की श्रृंखला में आॅस्ट्रेलिया के काफी सरदर्द पैदा कर सकते हैं। कूल्टर नाइल ने सोमवार को गाबा में कहा, ‘वह अविश्वसनीय खिलाड़ी है। उसका रिकार्ड इसका गवाह हैं उसका विश्व भर में शानदार रिकार्ड है इसलिए निश्चित तौर पर उस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।’ उन्होंने कहा, ‘लेकिन हमें भी उसके खिलाफ नई गेंद से थोड़ी सफलता मिली है। मुझे याद है कि पिछली बार डोर्फ (जैसन बेहरनडोर्फ) ने उसे एलपी डब्लू  आउट किया था। हम फिर से ऐसा करने की कोशिश करेंगे।’

रोहित को शार्ट पिच गेंदे करने को लेकर उत्साहित हूं- नाइल
sports news, cricket news hindi, Australia cricketer, Fast bowler, Nathan Coulter-Nile, Indian Cricket Team, Indian Captain, Virat kohli, Rohit sharma

कूल्टर नाइल इसके अलावा रोहत को शार्ट पिच गेंदे करने को लेकर भी उत्साहित हैं। रोहित का आॅस्ट्रेलिया में प्रभावशाली रिकार्ड रहा है। पिछले आठ वर्षों में उन्होंने यहां 62.31 की औसत से 810 रन बनाए हैं। बाए हाथ का तेज गेंदबाज जैसन आॅॅस्ट्रेलिया का तुरूप का इक्का हो सकता है। उन्होंने पिछले साल गुवाहाटी में खेले गए टी20 में भारतीयों को परेशान करके 21 रन देकर चार विकेट लिए थे। उन्होंने भारत के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा जिनमें रोहित और कोहली भी शामिल थे।    
sports news, cricket news hindi, Australia cricketer, Fast bowler, Nathan Coulter-Nile, Indian Cricket Team, Indian Captain, Virat kohli, Rohit sharma
कूल्टर नाइल ने कहा, ‘हर कोई जानता है कि वह शुरू में गेंदबाजी करने का अच्छा विकल्प है। वह यहां गेंद को स्विंग कराएगा। आज की परिस्थितियां बहुत अच्छी हैं और उम्मीद है कि उस दिन बुधवार भी ऐसी ही परिस्थितियां होंगी। गेंद जल्दी स्विंग होगी। उम्मीद है कि हम अपने मौकों का फायदा उठाएंगे क्योंकि वह निश्चित तौर पर कुछ मौके बनाएगा।’     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News