बुमराह के बाद अब आर्चर भी पड़े कोहली के पीछे, कहा- विराट की विकेट पर हैं नजरें

punjabkesari.in Tuesday, May 21, 2019 - 09:33 PM (IST)

लंदन : इंग्लैंड की विश्व कप टीम में अनुभवी गेंदबाजों के स्थान पर जगह पाने वाले तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने कहा कि क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट में उनकी निगाहें भारतीय कप्तान विराट कोहली के विकेट पर होगी। इससे पहले आईपीएल में भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज ने एक एड में कहा था कि वह दुनिया के बेस्ट बल्लेबाज कोहली की विकेट उड़ाना चाहते हैं और उनकी ये इच्छा पूरी भी हो गई थी लेकिन आर्चर कोहली को आउट करने में नाकाम रहे थे।

वेस्टइंडीज के बारबडोस में जन्में 24 साल के आर्चर को तेज गेंदबाज डेविड विली (46 एकदिवसीय) की जगह 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। उन्होंने कुछ सप्ताह पहले इंग्लैंड के लिए पदार्पण किया है। आर्चर ने अब तक सिर्फ तीन एकदिवसीय और एक टी20 अंतरराष्ट्रीय खेला है। आर्चर ने कहा कि इंग्लैंड के दूसरे गेंदबाजों की तुलना में उन्हें ज्यादा फायदा होगा क्योंकि उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रायल्स के लिए खेलते हुए दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों का सामना किया है। 

PunjabKesari

उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, ‘मैं विराट को आउट करना चाहूंगा, क्योंकि आईपीएल में मैं उनका विकेट नहीं ले पाया था। मुझे लगता है ज्यादातर मैचों में लेग स्पिनर ने उनका विकेट लिया था। मैं एबी डिविलियर्स के खिलाफ भी गेंदबाजी करना चाहूंगा, लेकिन अब वह दक्षिण अफ्रीका के लिए नहीं खेलते है।' उन्होंने कहा, ‘मैं क्रिस गेल का विकेट भी लेना चाहूंगा।' उन्होंने कहा कि आईपीएल में खेलने से उन्हें विश्व कप की तैयारी करने में मदद मिली। आर्चर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमारी टीम के दूसरे खिलाड़ियों की तुलना में मुझे काफी फायदा होगा। हम आईपीएल में (सत्र में) दो बार खेलते हैं, इसलिए आप उनकी कमजोरियों को जानते हैं, आप उनकी ताकत को जानते हैं, आप जानते हैं कि वे विकेटों के बीच नहीं दौड़ सकते। यह आपको अंदर की अतिरिक्त जानकारी देता है।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News