अर्जुन कल्याण बने भारत के 68वें शतरंज ग्रांडमास्टर

punjabkesari.in Tuesday, May 04, 2021 - 06:55 PM (IST)

नई दिल्ली ( निकलेश जैन ) भारत के अर्जुन कल्याण नें सर्बिया में आयोजित हुए रूज़ना जोरा इंटरनेशनल शतरंज चैंपियनशिप का ना सिर्फ खिताब हासिल किया बल्कि उन्होने अपने खेल जीवन का महत्वपूर्ण पड़ाव हासिल करते हुए वह भारत के 68वें ग्रांड मास्टर बन गए है । उन्होने इस प्रतियोगिता के दौरान ग्रांड मास्टर बनने के लिए जरूरी रेटिंग 2500 को पार कर लिया यह आंकड़ा उन्होने प्रतियोगिता के पांचवें राउंड में मोंटेनेग्रो के ग्रांड मास्टर कोसिक ड्रगन को पराजित करते हुए पार किया । ग्रांड मास्टर बनने के लिए जरूरी तीन ग्रांड मास्टर नार्म वह पहले ही हासिल कर चुके थे । प्रतियोगिता के दौरान उन्होने खेले गए  9 राउंड में 5 जीत और चार ड्रॉ से 2602 रेटिंग के स्तर का प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया । इस दौरान सर्बिया के ग्रांडमास्टर साविक मिओद्रग और पिकुला डेजान पर भी जीत बेहद खास रही । भारत के इंटरनेशनल मास्टर कृष्णा तेजा 6 अंक बनाकर दूसरे स्थान पर रहे जबकि मोंटेनेग्रो के ग्रांड मास्टर कोसिक ड्रगन 5.5 अंक बनाकर तीसरे स्थान पर रहे ।

Final Ranking after 9 Rounds

Rk. SNo     Name FED Rtg Pts.  TB1   TB2   TB3  K rtg+/-
1 7   IM Arjun Kalyan IND 2477 7,0 29,25 0,0 5 10 13,5
2 3   IM Krishna Teja N IND 2378 6,0 24,50 0,0 4 10 17,0
3 8   GM Kosic Dragan MNE 2445 5,5 23,25 0,0 3 10 2,9
4 10   IM Vardaan Nagpal IND 2370 5,0 19,50 0,0 3 10 8,0
5 4   GM Savic Miodrag R SRB 2448 4,0 17,00 0,5 0 10 -12,6
  9   GM Pikula Dejan SRB 2415 4,0 17,00 0,5 0 10 -8,0
7 5   CM Celik Hasan Huseyin TUR 2352 4,0 14,75 0,0 2 20 1,0
8 6   GM Milanovic Danilo SRB 2471 3,5 14,75 0,0 1 10 -20,6
9 2     Raahul V S IND 2259 3,0 13,50 0,0 0 20 5,0
10 1   IM Sredojevic Ivan SRB 2304 3,0 13,00 0,0 0 10 -3,2

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niklesh Jain

Recommended News

Related News