Ashes 2023 : स्टीव स्मिथ ने बनाया 32वां टेस्ट शतक, इस दिग्गज की बराबरी की
punjabkesari.in Thursday, Jun 29, 2023 - 06:31 PM (IST)

खेल डैस्क : ऑस्ट्रेलियाई के धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने इंगलैंड के खिलाफ लॉड्रर्स के मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में शतक लगाकर हमवत्न स्टीव वॉ (Steve Smith) की बराबरी कर ली है। स्मिथ ने 184 गेंदों पर 15 चौकों की मदद से 110 रन बनाए जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 416 रन बनाए। स्मिथ को शतक बनाने के लिए ट्रेविस हेड (77) के अलावा एलेक्स कैरी और कप्तान पैट कमिंस ने बेहतरीन पारियां खेलीं। स्मिथ ने शतक के साथ ही कई रिकॉर्ड भी बनाए हैं। आइए जानते हैं-
बतौर ऑस्ट्रेलियाई सबसे ज्यादा शतक
41 रिकी पोंटिंग
32 स्टीव वॉ
32 स्टीव स्मिथ
30 मैथ्यू हेडन
29 डॉन ब्रैडमैन
32 टेस्ट शतक के लिए सबसे कम पारियां
174 - स्टीव स्मिथ
176 - रिकी पोंटिंग
179 - सचिन तेंदुलकर
194 - यूनिस खान
195 - सुनील गावस्कर
The latest addition to the @HomeOfCricket honour board!#Ashes pic.twitter.com/YBWcJ4uzWd
— cricket.com.au (@cricketcomau) June 29, 2023
एशेज में सबसे ज्यादा रन (एक्टिव प्लेयर)
3076 स्टीव स्मिथ
2180 जो रूट
1993 डेविड वार्नर
1201 बेन स्टोक्स
1182 जॉनी बेयरस्टो
(दूसरे टेस्ट की पहली पारी तक)
इंग्लैंड के विरुद्ध सर्वाधिक शतक
19 - डॉन ब्रैडमैन
13 - स्टीव स्मिथ
13 - जयवर्धने
13 - रिकी पोंटिंग
11 - विव रिचर्ड्स
यही नहीं, सबसे तेज 15 हजार इंटरनेशनल रन बनाने के मामले में स्टीव स्मिथ सातवें नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने 15 हजार रन के लिए 351 पारियां खेली हैं। इस लिस्ट में 333 पारियों के साथ विराट कोहली पहले नंबर पर है। दूसरे नंबर पर 336 पारियों के साथ हाशिम अमला, तीसरे पर 344 पारियों के साथ विवियन रिचर्ड्स बने हुए हैं।