एशेज : इंग्लैंड टीम में कोविड की आशंका से दूसरे दिन शुरूआत में विलंब

punjabkesari.in Monday, Dec 27, 2021 - 10:44 AM (IST)

मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच तीसरे एशेज टेस्ट के दूसरे दिन सोमवार को खेल की शुरूआत में आधा घंटे का विलंब हुआ क्योंकि इंग्लैंड खेमे में कोरोना संबंधित मामले की आशंका थी। इंग्लैंड क्रिकेट ने ट्वीट किया, ‘हमारे खिलाड़ियों को खेलने की मंजूरी मिल गई है और वे सभी मैदान पर हैं।' 

खेल स्थानीय समयानुसार सुबह 10.30 पर शुरू होना था। इंग्लैंड के पहली पारी के 185 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट पर 61 रन बना लिए थे। इससे पहले इंग्लैंड क्रिकेट ने ट्वीट किया था, ‘इंग्लैंड टीम और प्रबंधन इस समय टीम होटल में आरएफटी कोरोना जांच के नतीजे का इंतजार कर रहे हैं क्योंकि टीम के परिजनों के समूह में एक पॉजिटिव मामला आया है।' 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बाद में एक बयान में कहा, ‘क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को बताया गया है कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सहयोगी स्टाफ के दो सदस्य और उनके परिजनों में से दो सदस्य कोरोना जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं।' इसमें आगे कहा गया, ‘वे पृथकवास में हैं। इसके बाद सारे खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ का रैपिड एंटीजेन टेस्ट कराया गया और सब नेगेटिव आए हैं। इंग्लैंड क्रिकेट टीम का भी पीसीआर टेस्ट कराया गया। दोनों टीमें खेलते समय अतिरिक्त सावधानी बरतेंगी।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News