अश्विन ने बॉक्सिंग डे टैस्ट में बनाया बड़ा रिकॉर्ड, लियोन को छोड़ा पीछे

punjabkesari.in Saturday, Dec 26, 2020 - 08:16 PM (IST)

नई दिल्ली : भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने मेलबर्न के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन विकेट निकालते ही एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। अगर पिछले पांच सालों के टैस्ट मैच देखें जाएं तो अश्विन इनमें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले लियोन 257 विकेट ले चुके थे। लेकिन अश्विन ने 2015 के बाद खेले गए 50 मैचों में ही 258 विकेट ले लिए। देखें रिकॉर्ड-

2015 के बाद टैस्ट में सबसे ज्यादा विकेट
रविचंद्रन अश्विन, भारत : मैच 50, विकेट 258
नाथन लियोन, ऑस्ट्रेलिया : मैच 60, विकेट 257
स्टुअर्ट ब्रॉड, इंगलैंड : मैच 69, विकेट 250
जेम्स एंडरसन, इंगलैंड : मैच 57, विकेट 220
मिशेल स्टार्क, भारत : मैच 45, विकेट 203
कागिसो रबाडा, भारत : मैच 43, विकेट 197
यासिर शाह, भारत : मैच 38, विकेट 197
जोश हेजलवुड, भारत : मैच 51, विकेट 192
रंगना हैराथ, भारत : मैच 36, विकेट 173
रविंद्र जडेजा, भारत : मैच 38, विकेट 168

बता दें टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शानदार गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 195 रनों तक ही रोक लिया। टीम इंडिया के बुमराह सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने चार विकेट निकाले। वहीं, अश्विन को 3 विकेट मिले। टीम इंडिया ने पहली पारी में पहले दिन 36 रन बना लिए हैं। उन्होंने मयंक अग्रवाल का विकेट गंवा लिया है जोकि पहले ही ओवर में स्टार्क की गेंद पर आऊट हो गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News