Asia cup 2023 : कुलदीप यादव ने पाक के खिलाफ 5 विकेट लेकर बताया- क्या रही थी रणनीति
punjabkesari.in Monday, Sep 11, 2023 - 11:49 PM (IST)

खेल डैस्क : टीम इंडिया की पाकिस्तान पर सबसे बड़ी जीत में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने महत्वपूर्ण रोल निभाया। भारतीय टीम (Team india) ने पहले खेलते हुए विराट कोहली (Virat Kohli) और केएल राहुल (KL Rahul) के शतकों की बदौलत 2 विकेट खोकर 356 रन बनाए थे। जवाब में खेलने उतरी पाकिस्तान की टीम 8 विकेट पर 128 रन ही बना पाई। अहम मुकाबले में पाकिस्तान के 2 क्रिकेटर चोटिल हो गए जिस कारण वह बल्लेबाजी के लिए नहीं आ पाए। कुलदीप ने पाकिस्तान के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। यह पाकिस्तान के खिलाफ किसी गेंदबाज का दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। देखें आंकड़े-
पाकिस्तान के विरुद्ध भारतीय स्पिनर द्वारा सर्वश्रेष्ठ वनडे आंकड़े
5/21 - अरशद अयूब, ढाका, 1988
5/25- कुलदीप यादव, कोलंबो (2023)
5/50 - सचिन तेंदुलकर, कोच्चि, 2005
4/12 - अनिल कुंबले, टोरंटो, 1996
पाकिस्तान के खिलाफ कुलदीप यादव
1/37, 2/41, 2/32, 5/25
यानी पाकिस्तान के खिलाफ कुलदीप महज चार मुकाबलों में ही 10 विकेट निकालने में सफल रहे हैं। कुलदीप ने 2 बार पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का शिकार बनाया है।
बहरहाल, मैच खत्म होने के बाद कुलदीप यादव ने कहा कि मैं इस समय बहुत खुश हूं। यह पिछले डेढ़ साल की निरंतरता है, मैंने अपनी लय वापस पा ली है और अपनी गेंदबाजी का आनंद ले रहा हूं। पांच विकेट लेना अच्छा है, मैं सिर्फ अच्छी लेंथ पर गेंदबाजी करने के बारे में सोच रहा हूं। वनडे या टेस्ट में 5 विकेट लेना आश्चर्यजनक है।
कुलदीप बोले- शीर्ष टीमों के खिलाफ खेलते समय मेरी अपनी योजनाएं होती हैं। मैंने 2019 में उनके (पाकिस्तान) खिलाफ खेला है और उनकी ताकत जानता हूं, लेकिन मैंने अपनी ताकत के अनुसार गेंदबाजी की। मैं विकेट टू विकेट गेंदबाजी पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं, अच्छी टीमें स्वीप या स्लॉग स्वीप या स्वीप करने की कोशिश करती हैं और मुझे विकेट लेने का मौका देती हैं।
TIMBERRRR! 💥@imkuldeep18 puts himself in the wickets column, foxing ace batter @FakharZamanLive!
— Star Sports (@StarSportsIndia) September 11, 2023
Huge blow for #Pakistan.
Can #TeamIndia wrap this up soon?
Tune-in to #AsiaCupOnStar, LIVE NOW on Star Sports Network#INDvPAK #Cricket pic.twitter.com/giFQcgKRdG
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
पाकिस्तान : फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ