Asia cup 2022 IND vs AFG : टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को 101 रन से हराया
punjabkesari.in Thursday, Sep 08, 2022 - 10:42 PM (IST)

खेल डैस्क : एशिया कप 2022 के अपने आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को 101 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने विराट कोहली के 1020 दिनों के बाद बनाए गए शतक की बदौलत 2 विकेट खोकर 212 रन बनाए थे। जवाब में अफगानिस्तान की टीम महज 111 रन ही बना पाए। अफगानिस्तान की ओर से इब्राहिम जादरान ने 59 गेंदों में चार चौके और दो छक्कों की मदद से 64 रन बनाए। इससे पहले अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया था। मैच में रोहित शर्मा के अलावा हार्दिक पांड्या भी नहीं खेल रहे। उनकी जगह केएल राहुल टॉस के लिए आए थे।
भारत (पहली पारी)
- पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने कप्तान केएल राहुल और विराट कोहली की मदद से तेज शुरूआत की। दोनों 12.3 ओवरों में स्कोर 119 तक ले गए। तभी केएल राहुल ने अपनी विकेट गंवा ली।
- राहुल ने फरीद अहमद की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की थी लेकिन नजीबुल्लाह ने उन्हें लपक लिया। राहुल ने 41 गेंदों में 6 चौके और दो छक्कों की मदद से 62 रन बनाए।
- राहुल के आऊट होने के बाद क्रीज पर आए सूर्यकुमार यादव ने पहली ही गेंद पर छक्क लगाकर अपने इरादे जाहिर कर दिए। लेकिन अगली ही गेंद पर फरीद ने उन्हें भी बोल्ड कर पवेलियन के लिए चलता कर दिया।
- विराट का बल्ला नहीं थमा। उन्होंने विकेट के चारों ओर बड़े शॉट लगाने जारी रखे। उन्होंने 53 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। विराट का यह शतक करीब अढ़ाई साल बाद आया है। उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल करियर का भी पहला शतक जड़ा।
- कोहली ने 60 गेंदों में 12 चौके और 6 छक्कों की मदद से 122 रन बनाए। जबकि ऋषभ पंत 20 रन बनकर नाबाद रहे।
अफगानिस्तान (दूसरी पारी)
- अफगानिस्तान की शुरूआत बेहद खराब रही। पहली ही ओवर में भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने पहले हजरतुल्लाह जजई और फिर रहमानउल्लाह गुरबाज को पवेलियन की राह दिखा दी। दोनों बल्लेबाज खाता भी नहीं खेल पाए। भुवी यही नहीं रुके। उन्होंने अगले ही ओवर में करीम जनत को भी रन पर कोहली के हाथों कैच आऊट करवा दिया। अगली ही गेंद पर नजीबुल्लाह जादरान भी भुवी की गेंद पर पगबाधा आऊट हो गए।
- अफगानिस्तान ने 9 रन पर ही चार विकेट गंवा लिए थे। यहां कप्तान मोहम्मद नबी ने कुछ रन बनाने की कोशिश की लेकिन भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने उन्हें 7 के स्कोर पर पगबाधा आऊट कर दिया। कप्तान राहुल ने इसके बाद भुवी को फिर से गेंद थमा दी। लगातार चौथा ओवर फेंक रहे भुवी ने ओमरजाह को एक रन पर आऊट कर अपना फिफर पूरा किया। भुवी ने इस तरह चार ओवर में महज चार रन देते हुए पांच विकेट चटकाए।
- अफगानिस्तान का सातवां विकेट राशिद खान के रूप में गिरा। उन्होंने दीपक हुड्डा की गेंद पर अक्षर को कैच थमाने से पहले 19 गेंदों में दो चौकों की मदद से 15 रन बनाए। अफगानिस्तान का आठवां विकेट मुजीब के रूप में गिरा जिन्होंने 1 रन बनाया। इसके बाद जादरान ने अर्धशतक पूरा किया। भारतीय कप्तान केएल राहुल ने 20वां ओवर दिनेश कार्तिक को दिया था जिन्होंने एक ओवर में ही 18 रन लुटा दिए। हालांकि टीम इंडिया यहां 101 रन से जीतने में सफल रही।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेहन
भारत : केएल राहुल (C), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (W), दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह
अफगानिस्तान : हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, रहमानुल्ला गुरबाज़ (W), इब्राहिम ज़दरान, नजीबुल्लाह ज़दरान, मोहम्मद नबी (C), करीम जनत, राशिद खान, अज़मतुल्लाह ओमरज़ई, मुजीब उर रहमान, फरीद अहमद मलिक, फज़लहक फ़ारूक़ी