Asia cup 2022 : पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 1 विकेट से हराया, भारत फाइनल की रेस से बाहर
punjabkesari.in Wednesday, Sep 07, 2022 - 11:03 PM (IST)

खेल डैस्क : सुपर-4 के अहम मुकाबले में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान ने को एक विकेट से हराकर भारत को एशिया कप 2022 के फाइनल की रेस से बाहर कर दिया। अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए महज 129 रन बनाए थे। जवाब में खेलने उतरी पाकिस्तान की टीम ने आखिरी ओवर में नसीम शाह के लगातार दो छक्कों की बदौलत एक विकेट से जीत हासिल कर ली।
अफगानिस्तान (पहली पारी)
- अफगानिस्तान को जजई और गुरबाज ने तेजतर्रार शुरूआत देने की कोशिश की। चौथे ओवर में गुरबाज 11 गेंदों में दो छक्कों की मदद से 17 रन बनाए। अगले ही ओवर में जजई भी 17 गेंदों में चार चौकों की मदद से 21 रन बनाकर हसनेन की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद इब्राहिम जादरान ने पारी को संभाला।
- जादरान ने 37 गेंदों में दो चौकों और एक छक्के की मदद से 37 रन बनाए लेकिन विकेट के दूसरे छोर से उन्हें सहयोग नहीं मिला। करीम जन्नत 15 तो नजीबुल्लाह जादरान 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। कप्तान मोहम्मद नबी की खराब फॉर्म एक बार फिर आड़े आई। वह पहली ही गेंद पर नसीम शाह की गेंद पर बोल्ड हो गए। अफगानिस्तान ने 17 ओवर तक छह विकेट गंवाकर 105 रन बना लिए थे।
- अंत के ओवरों में उमरजई ने 10 गेंदों में 10 तो राशिद खान ने 15 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से 18 रन बनाए जिससे अफगानिस्तान की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 129 रन तक पहुंच पाई।
पाकिस्तान (दूसरी पारी)
- पाकिस्तान की शुरूआत बेहद खराब रही। पहली ही गेंद पर बाबर आजम अफगानिस्तान के तेजतर्रार गेंदबाज फजलहक फारूखी की गेंद पर पगबाधा आऊट हो गए। फखर जमां ने आकर कुछ अच्छे शॉट लगाए लेकिन वह भी 5 रन बनाकर नजीबुल्लाह के थ्रो पर रन आऊट हो गए। पाकिस्तान को सबसे बड़ी उम्मीद मोहम्मद रिजवान से थी लेकिन वह 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
- पाकिस्तान को एक बार फिर से इफ्तिखार अहमद और शादाब खान का सहारा मिला। शादाब पूरे रंग में दिखे। उन्होंने विकेट के चारों ओर शॉट लगाए। शादाब खान ने एक चौके और तीन छक्कों की मदद से 36 रन बनाए। लेकिन उनके आऊट होते ही पाकिस्तान दो विकेट और जल्दी गंवा दिए। मोहम्मद नवाज 2 तो खुशदिल 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे। फजलहक फारूखी ने एक ही ओवर में दोनों विकेट लिए।
- हैरिस रॉफ पहली ही गेंद पर बोल्ड हो गए तो आसिफ अली ने एक छोर संभालकर बड़े शॉट लगाने जारी रखे। 19वें ओवर में बड़ा बदलाव देखने को मिला जब फरीद ने आसिफ अली का विकेट निकाल लिया। आसिफ ने 8 गेंदों में दो छक्कों की मदद से 16 रन बनाए।
- आखिरी ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिए 11 रन की जरूरत थी। पहली ही गेंद पर नसीम शाह ने छक्का लगाकर सबकी धड़कनें बढ़ा दी। नसीम यही नहीं रुके। उन्होंने दूसरी गेंद पर भी छक्का लगाकर पाकिस्तान को मैच जितवा दिया। इसी के साथ ही गत चैम्पियन भारत एशिया कप 2022 से बाहर हो गया है।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
अफगानिस्तान : हजऱतुल्लाह जजई, रहमानुल्ला गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जदरान, नजीबुल्लाह जदरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), करीम जनत, राशिद खान, अजमतुल्लाह ओमरजई, मुजीब उर रहमान, फरीद अहमद मलिक, फजलहक फारूकी
पाकिस्तान : मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, हारिस रउफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह