AUS vs AFG, CWC 23 : अफगानिस्तान के लिए कड़ा मुकाबला, पिच रिपोर्ट और संभावित 11 देखें

punjabkesari.in Tuesday, Nov 07, 2023 - 10:22 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच वनडे विश्व कप 2023 का 39वां मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के सामने अफगानिस्तान के लिए यह बड़ा मैच होने वाला है। वहीं अफगानिस्तान के मौजूदा प्रदर्शन को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया उन्हें हल्के में लेने की कोशिश नहीं करेगा। आइए मैच से पहले कुछ जरूरी बातों पर नजर डाल लेते हैं - 

हेड टू हेड 

ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान वनडे प्रारूप क्रिकेट में तीन बार भिड़ चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया ने सभी तीन मुकाबले जीते हैं, जिनमें 2015 और 2019 में ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान विश्व कप मैच शामिल हैं। 

पिच रिपोर्ट 

वानखेड़े का स्टेडियम बल्लेबाजों का स्वर्ग कहा जाता है। यहां उच्च स्कोरिंग मैचों का इतिहास रहा है। इस प्रकार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम आयोजन स्थल पर पीछा करने वाली टीम पर बढ़त बनाए रखेगी। हालांकि बल्लेबाजों को ओस कारक को ध्यान में रखते हुए पीछा करना चाहिए। ऑस्ट्रेलिया ने वानखेड़े स्टेडियम में जो पांच मैच खेले हैं उनमें से तीन मैच भारत के खिलाफ थे। अफगानिस्तान मंगलवार को पहली बार आयोजन स्थल पर खेलेगा। 

मौसम 

मुंबई में आंशिक धूप और गर्म मौसम रहेगा। वर्षा की संभावना एक प्रतिशत है जिसका अर्थ है कि बारिश के खलल डालने की कोई संभावना नहीं है। इसके अलावा उमस 36 प्रतिशत रहेगी और बादल 42 प्रतिशत रहेंगे। तापमान 27 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। 

संभावित प्लेइंग 11

ऑस्ट्रेलिया : डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ/मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेजलवुड 

अफगानिस्तान : रहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम जादरान, आर शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, आईए खिल (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, नूर अहमद 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News