PSL खेल रहे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को हुआ कोरोना, टीम ने ट्वीट कर दी जानकारी

punjabkesari.in Monday, Mar 01, 2021 - 09:52 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : आस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर फवाद अहमद पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाये गए हैं और उन्हें पृथकवास पर रखा गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि इस्लामाबाद युनाइटेड की बाकी टीम जांच में नेगेटिव आई है। इस्लामाबाद ने एक बयान में कहा कि हमारे खिलाड़ियों में से एक फवाद अहमद जांच में पॉजिटिव पाये गए हैं।

PunjabKesari

उन्हें दो दिन पहले ही पृथकवास पर रख दिया गया है। दो बार के चैम्पियन इस्लामाबाद को सोमवार को क्वेटा ग्लेडिएटर्स से खेलना था लेकिन पीसीबी ने कहा कि मैच दो घंटे विलंब से शुरू होगा। यह पीएसएल में कोरोना संक्रमण का पहला मामला है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Related News