IND vs AUS : अक्षर-अश्विन किसी भी टेस्ट टीम में 6 नंबर पर खेल सकते हैं : नाथन लियोन

punjabkesari.in Saturday, Feb 18, 2023 - 10:41 PM (IST)

नई दिल्ली : आस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन ने भारत के निचले क्रम के बल्लेबाज में अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह जोड़ी किसी भी टेस्ट खेलने वाली टीम में शीर्ष 6 में बल्लेबाजी कर सकती है। दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन अश्विन (37 रन) और अक्षर (74 रन) ने तब आठवें विकेट के लिए 114 रन की भागीदारी निभाई जबकि भारत ने 139 रन पर सात विकेट गंवा दिये थे। लियोन ने टेस्ट क्रिकेट में 22वीं बार पांच विकेट झटकने का कारनामा किया।

Axar, Ashwin, Nathan Lyon, cricket news in hindi, sports news, IND vs AUS, Team india, अक्षर, अश्विन, नाथन लियोन, क्रिकेट समाचार हिंदी में, खेल समाचार, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, टीम इंडिया

उन्होंने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा कि वे निचले क्रम के बल्लेबाज नहीं हैं। मेरी नजर में अक्षर और अश्विन दुनिया भर के टेस्ट क्रिकेट में कुछ टीमों में शीर्ष छह स्थान पर आसानी से बल्लेबाजी कर सकते हैं। कह सकते हैं कि उनका (भारत का) शीर्ष क्रम काफी लंबा है। अक्षर और अश्विन की बदौलत भारतीय टीम आस्ट्रेलिया की पहली पारी के हिसाब से महज एक रन से पिछड़ रही थी।

 

आस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए एक विकेट पर 61 रन बना लिए लेकिन लियोन ने कहा कि वह इस समय लक्ष्य निर्धारित करने की संख्या नहीं बता सकते। उन्होंने कहा कि मैं आपको नंबर नहीं बता सकता। हम जो भी लक्ष्य दें, हमें सुनिश्चित करना होगा कि यह काफी रहे। हमें इसी मानसिकता के साथ आगे बढऩे की जरूरत है। हमें यहां अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी। लियोन ने कहा कि फिरोजशाह कोटला की पिच पर काफी उछाल था जिससे उन्हें मदद मिली। उन्होंने कहा कि नागपुर की तुलना में दिल्ली में काफी उछाल है, जिसका मैं निश्चित रूप से फायदा उठाना चाहूंगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News