BBL : महज 15 रनों पर ढेर हुई टीम, 5 बल्लेबाज 0 पर आउट, बना सबसे कम स्कोर

punjabkesari.in Friday, Dec 16, 2022 - 06:01 PM (IST)

स्पोर्ट्स डैस्क : बिग बैश लीग (बीबीएल) 2022-23 के 5वें मुकाबले में हैरान कर देने वाले आंकड़े सामने आए हैं। मुकाबला सिडनी थंडर्स और एडिलेड स्ट्राइक रेट के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में हुआ, जहां सिडनी की टीम महज 15 रनों पर ही ढेर हो गई। टीम में कई दिग्गज बल्लेबाज शामिल थे, लेकिन सब 'तू चल मैं आया' कहावत को सच करते दिखे।

15 रनों पर ढेर हुई टीम
एडिलेड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर सिडनी के सामने 140 रनों का लक्ष्य रखा। एडिलेड के लिए क्रिस लिन ने 27 गेंदों में 36, जबकि डी ग्रैंडहोम ने 24 गेंदों में 33 रनों का योगदान दिया। इनके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज खास नहीं कर सका। ऊधर जब सिडनी के फैंस को उम्मीद कि उनकी टीम जीत जाएगी क्योंकि एलेक्स हेल्स, रिले रोसौव, जैसन सांघा व डेनियल सैम्स किसी भी मोड़ पर मैच बदलने का माद्दा रखते हैं, लेकिन सिडनी की पूरी टीम महज 5.5 ओवर में 15 रनों पर ढेर हो गई।

PunjabKesari

5 बल्लेबाज 0 पर आउट
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिडनी की टीम के 5 बल्लेबाज 0 पर ही आउट हो गए, जबकि तीन बल्लेबाजों ने 1-1 रन बनाया। हेल्स के खाते 2 रन आए। रोसाैव ने 3 तो ब्रैंडन ने 4 रन बानए। हेनरी ने 2.5 ओवर में 3 रन देकर 5 विकेट लिए। वेस एगर ने 2 ओवर में 6 रन देकर 4 तो मैथ्यू शोर्ट ने 1 ओवर में 5 रन देकर 1 शिकार किया।

बना सबसे कम स्कोर-
15 (5.5 ओवर) सिडनी थंडर बनाम एडिलेड स्ट्राइकर्स स्पॉटलेस स्टेडियम 16 ​​दिसंबर 2022
21 (8.3 ओवर) तुर्की बनाम चेक गणराज्य इलफोव काउंटी 30 अगस्त 2019
26 (12.4 ओवर) लेसोथो बनाम युगांडा IPRC क्रिकेट ग्राउंड, किगाली 19 अक्टूबर 2021
28 (11.3 ओवर) तुर्की बनाम लक्जमबर्ग इलफोव काउंटी 29 अगस्त 2019
30 (13.1 ओवर) थाईलैंड बनाम मलेशिया बांगी 4 जुलाई 2022

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Recommended News

Related News