बेंगलुरु की टीम ने कोलकाता के खिलाफ बनाया बड़ा रिकॉर्ड, चेन्नई को छोड़ा पीछे

punjabkesari.in Sunday, Apr 18, 2021 - 06:04 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल का 10वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाईट राईडर्स के बीच में चेन्नई के चेपॉक मैदान में खेला जा रहा है। इस मैच में बेंगलुरु के बल्लेबाजों ने कोलकाता के गेंदबाजों की खूब धुलाई की और चेन्नई की धीमी पिच पर 204 रन बना दिए। इस मैच में बेंगलुरु के लिए ग्लेन मैक्सवेल और एबी डिविलियर्स ने अर्धशतकीय पारियां खेली और टीम के स्कोर को बड़े लक्ष्य की तरफ ले गए। इसके साथ ही बेंगलुरु की टीम आईपीएल में सर्वाधिक बार 200 रन बनाने वाली टीम बन गई है।

ये भी पढ़े - ग्लेन मैक्सवेल ने कोलकाता के खिलाफ खेली शानदार पारी, बनाए कई रिकाॅर्ड्स

बेंगलुरु ने कोलकाता नाईट राईडर्स के खिलाफ 204 रन बनाए। इस मैच मेें मैक्सवेल ने लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया। मैक्सवेल ने 49 गेंदों पर 78 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान मैक्सवेल ने 9 चौके और 3 छक्के लगाए। मैक्सवेल के बाद कोलकाता के गेंदबाजों पर एबी डिविलियर्स कहर बनकर टूटे। डिविलियर्स ने 34 गेंदों पर 223 की स्ट्राईक रेट से 76 रन बनाएं। जिसमें उन्होंने  9 चौके और 3 छक्के लगाए। इन दोनों बल्लेबाजों की अक्रामक पारियों की बदौलत 20वीं बार बेंगलुरु की टीम आईपीएल में 200+ रन बनाने वाली टीम बन गई है। देखें आंकड़े- 

आईपीएल में सबसे ज्यादा बार 200 स्कोर बनाने वाली टीमें 

20 - बेंगलुरु 
17 - चेन्नई
15 - पंजाब 
14 - मुंबई 
12 - कोलकाता
12 - हैदराबाद
10 - राजस्थान
 7 - दिल्ली


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News