WTC फाइनल में लड़के ने गर्लफ्रेंड को किया प्रपोज, यूं किया प्यार का इजहार, वायरल हुई तस्वीर
punjabkesari.in Saturday, Jun 10, 2023 - 08:38 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जहां विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के खिताब के लिए खींचा-तानी चल रही है, वहीं मैच के दौरान प्यार का इजहार भी हो रहा है। मैच के चौथे दिन एक फैन ने स्टैंड्स में अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर देखते ही देखते ही वायरल हो गई।
वायरल हो रही तस्वीर में फैन अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज करता है और उसके सामने रिंग लेकर अपने प्यार का इजहार करता है। इसके बाद लड़की अपने बॉयफ्रेंड को हां कहती है और दोनों को गले मिलते हुए देखा जा सकता है।
Proposal at Oval in WTC final.
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 10, 2023
She said "Yes". pic.twitter.com/9dkUkWKHlI
भारत को मिला जीत के लिए 444 रनों का लक्ष्य
मैच के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट के नुकसान के साथ 270 रन पर अपनी दूसरी पारी घोषित की और भारत को जीत के लिए 444 रनों का लक्ष्य मिला। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 469 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में भारतीय टीम 296 ही बना पाई थी।