CWC 2019: मैच के दौरान कैमरामैन ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच, देखें वीडियो

punjabkesari.in Monday, Jun 03, 2019 - 01:27 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप का पांचवा मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच लंदन के द ओवल के मैदान में खेला गया। रविवार को खेले गए इस मुकाबले में बड़ा उल्टफेर देखने को मिला। बांग्लादेश की टीम ने मजबूत टीम दक्षिण अफ्रीका को 21 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ बांग्लादेश ने विश्व कप 2019 का आगाज किया। इसी बीच मैदान में कैमरामैन ने शानदार कैच पकड़ा जिसका वीडियों इन दिनो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे फैंस काफी पंसद कर रहे हैं।

दरअसल, बांग्लादेश टीम के मोसद्देक हुसैन पारी का 24वां ओवर करने आए। हुसैन की 24.4 गेंद पर नॉन स्ट्राइक एंड पर फॉक डू प्लेसिस ने ऑफ साइड की ओर शानदार शॉट खेला लेकिन मैदान में बैठे कैमरामैन ने गेंद को अपनी ओर आते हुए देखकर एक हाथ से कैच कर लिया। जिसे देखकर दर्शकों के साथ-साथ खिलाड़ी भी हैरान रह गए। बाद में कैमरामैन ने भी हाथ हिलाकर अपनी प्रतिक्रिया दी। आपको बता दें कि कैच के बावजूद डू प्लेसिस को छह रन मिल गए। गौर हो कि पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 330 रन बनाए। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 309 रन ही बना पाई और 21 रनों से मैच हार गई।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News