जिस बल्ले से रोहित ने बरसाए छक्के, अब उसी से खेलेंगे शुभमन गिल

punjabkesari.in Thursday, Apr 05, 2018 - 04:35 PM (IST)

नई दिल्लीः रोहित शर्मा, अंजिक्य रहाणे, इशान किशन और महिला टीम की आलराउंडर हरमनप्रीत कौर के बाद सिएट ने अब युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के साथ अनुबंध किया है और अब वह अपने बल्ले पर इस कंपनी का लोगो लगाकर खेलेंगे।

सिएट के साथ लंबी पारी खेलना चाहते हैं गिस
अंडर-19 टीम के खिलाड़ी शुभमन गिल ने हाल ही में आयोजित अंडर-19 विश्व कप के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन किया और उन्हें टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया था। दो बार बीसीसीआई सर्वश्रेष्ठ जूनियर क्रिकेटर का पुरस्कार पाने वाले गिल को इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला में भी मैन आफ द सीरीज ट्राफी मिली थी। शुभमन गिल ने इस अवसर पर कहा, ''सिएट क्रिकेट परिवार का हिस्सा बनकर मुझे गर्व का अनुभव हो रहा है, जिससे रोहित सर और अजिंक्य सर जैसे भारतीय क्रिकेट के कुछ बेहतरीन नाम जुड़े हुए हैं। मैं सिएट के साथ एक लंबी पारी खेलना चाहता हूँ।''          

सिएट लिमिटेड के वाइस प्रेसीडेंट नीतीश बजाज ने कहा, ''अंडर-19 विश्व कप के स्टार खिलाड़ी शुभमन गिल के साथ विज्ञापन करार पर हस्ताक्षर करते हुए हमें बेहद प्रसन्नता हो रही है। सिएट में हम नई प्रतिभा को पहचानने और उनके क्रिकेट की यात्रा में सहयोग एवं प्रोत्साहन देने का प्रयास करते हैं। हम पूरे विश्वास के साथ कह सकते हैं कि, शुभमन के पास भारत के भावी क्रिकेट सुपरस्टार बनने के लिए सभी आवश्यक गुण हैं। हम उन्हें तहे दिल से शुभकामनाएं देते हैं और सिएट परिवार में उनका स्वागत करते हैं।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News