FIFA Club World Cup: कोल पामर की धमाकेदार परफॉर्मेंस, चेल्सी ने PSG को हराकर जीता फीफा क्लब वर्ल्ड कप

punjabkesari.in Monday, Jul 14, 2025 - 06:12 AM (IST)

न्यूयॉर्क: इंग्लिश क्लब चेल्सी ने इतिहास रचते हुए पहली बार आयोजित नए फॉर्मेट के फीफा क्लब वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया है। उन्होंने फाइनल मुकाबले में फ्रांस के चैम्पियन क्लब PSG (पेरिस सेंट जर्मेन) को 3-0 से करारी शिकस्त दी। यह मुकाबला MetLife Stadium (न्यू जर्सी, अमेरिका) में खेला गया, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप भी दर्शकों में मौजूद थे।

PunjabKesari
 कोल पामर बने हीरो

  • चेल्सी के स्टार खिलाड़ी कोल पामर ने दो गोल दागे और एक गोल में असिस्ट भी किया।

  • पामर ने 22वें मिनट में पहला गोल किया और 30वें मिनट में दूसरा।

  • 43वें मिनट में उन्होंने जोआओ पेड्रो को शानदार पास देकर तीसरा गोल कराने में मदद की।

पामर पूरे टूर्नामेंट के दौरान चेल्सी का चेहरा बने रहे और अमेरिका में उनकी तस्वीरें होर्डिंग्स और बैनरों पर छाई रहीं।

PunjabKesari
 ऐतिहासिक जीत: चेल्सी का सीजन शानदार

  • इस जीत के साथ चेल्सी ने तीन बड़े टाइटल अपने नाम किए:

    • UEFA Conference League

    • Premier League में चौथा स्थान

    • अब Club World Cup का खिताब

  • चेल्सी को इस जीत से करीब 125 मिलियन डॉलर (₹1,000 करोड़ से ज्यादा) की इनामी राशि भी मिली।

  • इतनी बड़ी सफलता के बाद भले ही उनकी ग्रीष्मकालीन छुट्टियां छोटी हो जाएं, लेकिन टीम को इसकी पूरी कीमत मिल गई।

 PSG की हार: एकतरफा मुकाबले में फिसली उम्मीदें

  • PSG जो कि हाल ही में UEFA Champions League और फ्रेंच लीग-डबल जीतकर अमेरिका पहुंची थी, इस हार से झटका खा गई।

  • सेमीफाइनल में उन्होंने रियल मैड्रिड को 4-0 से हराया था, लेकिन फाइनल में शुरुआत से ही बैकफुट पर दिखे।

  • फर्स्ट हाफ के अंत तक ही स्कोर 3-0 हो गया था, जिससे वापसी की कोई उम्मीद नहीं बची थी।

जोआओ नेवेस को रेड कार्ड

  • मैच के अंत में जोआओ नेवेस को VAR रिव्यू के बाद मार्क कुकुरेला के बाल खींचने के लिए सीधा रेड कार्ड दिखाया गया।

  • इससे PSG की मुश्किलें और बढ़ गईं।

स्टेडियम में बना सुपर बाउल जैसा माहौल

  • न्यूयॉर्क के MetLife Stadium में मैच के दौरान 81,000 से ज्यादा दर्शक मौजूद थे।

  • पहली बार किसी FIFA टूर्नामेंट में हाफ टाइम शो हुआ, जिससे फाइनल का माहौल सुपर बाउल जैसा हो गया।

अब आगे क्या?

  • PSG को अब अगले महीने UEFA Super Cup में टोटनहम हॉटस्पर से भिड़ना है।

  • चेल्सी के लिए यह सीजन नई शुरुआत और आत्मविश्वास के साथ अगली चुनौती की ओर इशारा करता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News