चेसबेस इंडिया सुपर जूनियर्स शतरंज कप – टॉप सीड निहाल की आसान जीत

punjabkesari.in Sunday, Dec 06, 2020 - 11:22 PM (IST)

मुंबई ( निकलेश जैन ) भारतीय जूनियर शतरंज खिलाड़ियों को दुनिया भर मे बहुत ही सम्मान हासिल है और तो और लोग इनमें भविष्य का विश्व चैम्पियन भी देखते है ऐसे मे चेसबेस इंडिया के द्वारा भारतीय शतरंज इतिहास मे हो रहे  अपने तरह के पहले टूर्नामेंट सुपर जूनियर्स कप मे 32 शीर्ष जूनियर भारतीय खिलाड़ी नॉकआउट आधार पर खेल रहे है । पहले दिन आठ मुक़ाबले खेले गए हर मुक़ाबले मे 3+1 मिनट प्रति खिलाड़ी के चार ब्लिट्ज़ मुक़ाबले खेले गए । टॉप सीड और खिताब के प्रबल दावेदार ग्रांड मास्टर निहाल सरीन आसनी से जीत दर्ज करते हुए अंतिम 16 मे पहुँच गए उन्होने महिला फीडे मास्टर सविता श्री को 2.5 0.5 से मात दी । पहले दिन हुए मुकाबलों के बाद 8 खिलाड़ी दूसरे राउंड मे पहुंचे अन्य परिणामों मे अभिमन्यु पौराणिक नें दिव्या देशमुख को , हरीकृष्णन आरए नें सक्षम रोतेला को ,अरोण्यक घोष नें पृथु गुप्ता को , डी गुकेश नें आर वैशाली को , ऋत्विक राजा नें हर्षित राजा को ,आदित्य मित्तल नें रघुनन्धन को  , श्रीहरी एलआर नें हर्षा भारतकोठी को मात देकर अंतिम 16 मतलब प्री क्वाटर फाइनल मे जगह बना ली है । दूसरे दिन के खेल के दौरान अब नजरे होंगी प्रग्गानंधा और रौनक साधवानी जैसे खिलाड़ियों के खेल पर । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niklesh Jain

Recommended News

Related News