क्रिकेटर से गोल्फर बने लारा बोले- यह छोटी-सी गेंद सरदर्द से कम नहीं

punjabkesari.in Tuesday, Nov 06, 2018 - 10:29 PM (IST)

बेंगलुरू : वेस्टइंडीज के धाकड़ व दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में से एक रहे ब्रायन लारा का कहना है कि वह क्रिकेट में मूव करती या उछाल लेती गेंदें आसानी से खेल लेते थे लेकिन बात जब गोल्फ की अती है तो यही छोटी-सी गेंद किसी सरदर्द से कम नहीं होती। लारा ने कहा- गोल्फ अजीब खेल है। लेकिन इसने मुझे सिखाया कि गेंद पर नियंत्रण रखने के लिए कैसे अनुशासित होना है।

PunjabKesarisports Brian lara

लारा ने 1994 में गोल्फ खेलना शुरू किया था। इस दौरान उन्होंने वेस्टइंडीज में भी कई खिताब जीते। लारा ने कहा कि क्रिकेटरों में कपिल देव, जाक कैलिस और आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग भी गोल्फ के अच्छे खिलाड़ी हैं। पोंटिंग की पुटिंग बहुत बेहतर है। वह अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। 

PunjabKesarisports kapil dev

लारा ने अमेरिका में कपिल देव के साथ एक टूर्नामेंट खेलने की यादें साझा करते हुएकहा कि उस दिन एमेच्योर ने मुझे हरा दिया था। मैं कपिल के पास गया। बोला- वह अमरीकी खिलाड़ी अविश्वसनीय है। इस पर कपिल बोले- मैं उसके साथ खेलता हूं। वह गए और कुछ देर बाद वापस लौटे। बोले- मैंने अमरीकी खिलाड़ी को हरा दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News