पुकोवस्की की चोट जांचेगा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, चौथा टेस्ट खेलने पर सस्पेंस बरकरार

punjabkesari.in Tuesday, Jan 12, 2021 - 03:16 PM (IST)

सिडनी : क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने मंगलवार को कहा कि भारत के खिलाफ चौथे और आखिरी टेस्ट में विल पुकोवस्की की उपलब्धता को लेकर फैसला लेने में विलंब होगा ताकि इस सलामी बल्लेबाज को अपनी फिटनेस साबित करने का पूरा मौका मिल सके। पुकोवस्की के कंधे की हड्डी आंशिक रूप से खिसक गई है। सीए ने कहा कि पुकोवस्की के कंधे में चोट है और उनके कंधे का जोड़ आंशिक रूप से खिसक गया है। सीए के प्रवक्ता ने कहा कि वह अगले दो दिन आराम और रिहैबिलिटेशन में रहेगा।

उसके बाद ही चौथे टेस्ट में उसने खेलने को लेकर फैसला लिया जाएगा। पुकोवस्की को भारत के खिलाफ सिडनी टेस्ट के पांचवें दिन दाहिने कंधे में चोट लगी जब भारतीय पारी के 86वें ओवर में उन्होंने गेंद को डाइव लगाकर रोका। इसके बाद वह कुछ देर कंधा पकड़कर बैठ गए। आस्ट्रेलिया के बाकी खिलाड़ी उनकी मदद को आए और ओवर के आखिर में वह मैदान से चले गए। टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले पुकोवस्की ने पहली पारी में 62 रन बनाये लेकिन दूसरी पारी में दस रन पर आउट हो गए। पिछले महीने अभ्यास मैच के दौरान वह कनकशन (सिर की चोट) का शिकार हो गए थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News