फैन को सट्टेबाजी पड़ी महंगी, अब मैदान में नहीं देख पाएगा मैच, इस देश ने लगाया प्रतिबंध

punjabkesari.in Saturday, Feb 18, 2023 - 07:05 PM (IST)

हरारे: जिम्बाब्वे क्रिकेट (जेडसी) ने शनिवार को कहा कि उसने एक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी को भारतीय सट्टेबाज के जरिए स्पाट फिक्सिंग में शामिल करने का प्रयास करने वाले एक ‘प्रशंसक' पर देश के सभी क्रिकेट मैदानों में प्रवेश और प्रतियोगिताओं में शामिल होने पर प्रतिबंध लगा दिया। 

हरारे के 27 वर्षीय एडवर्ड वाल्टर मुपंगानो ने पिछले साल अगस्त में तेज गेंदबाज ल्यूक जोंगवे से संपर्क करके उन्हें भारतीय सट्टेबाज से मिलवाने के लिए कहा था। जिम्बाब्वे क्रिकेट के अनुसार सट्टेबाज चाहता था कि यह खिलाड़ी पैसे के बदले में पूर्व निर्धारित तरीके से गेंदबाजी करे।

जिम्बाब्वे क्रिकेट ने बयान में कहा,‘‘पूर्व में स्थानीय क्लब में ट्रायल मैच खेल चुके हरारे के एक 27 वर्षीय क्रिकेट प्रशंसक एडवर्ड वाल्टर मुपंगानो पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। उसने चार अगस्त 2022 को ल्यूक जोंगवे से संपर्क करके उन्हें भारतीय सट्टेबाज से मिलवाने के लिए कहा। सट्टेबाज कथित तौर पर चाहता था कि खिलाड़ी 7000 डॉलर के भुगतान के बदले में एक अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान पूर्व निर्धारित तरीके से गेंदबाजी करे।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ramandeep Singh

Recommended News

Related News