CSK vs LSG : क्रुणाल पांड्या ने गोता लगाकर पकड़ी डेवोन कॉनवे की कैच, इंटरनेट पर हुई हिट
punjabkesari.in Monday, Apr 03, 2023 - 11:55 PM (IST)

खेल डैस्क : चेन्नई के मैदान पर लखनऊ सुपर जायंट्स के ऑलराऊंडर क्रुणाल पांड्या आकर्षक डाइविंग कैच लेकर चर्चा में आ गए। चेन्नई ने पहले खेलते हुए लखनऊ के खिलाफ धमाकेदार शुरूआत की थी। पिछले मैच में 92 रन बनाने वाले गायकवाड़ इस बार फिर से मूड में दिखे। उन्होंने डेवोन कॉनवे के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 9.1 ओवर में 110 रन जोड़ दिए। गायकवाड़ के 57 रन पर अऊट होने के बाद कॉनवे भी 47 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। कॉनवे को मार्क वुड की गेंद पर क्रुणाल पांड्या ने बेहतरीन डाइव लगाकर पकड़ा। वीडियो-
#krunalpandya https://t.co/w78pRNTRpV
— Punjab Kesari- Sports (@SportsKesari) April 3, 2023
ऋतुराज गायकवाड़ ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पहले खेलते हुए 57 रन बनाए। यह सीजन का दूसरा तो ओवरऑल 12 अर्धशतक रहा। ऋतुराज ने अब तक 38 मुकाबले ही खेले हैं.. वह एक और बड़ा रिकॉर्ड..... LINK के लिए क्लिक
चेपॉक के मैदान पर एक बार फिर से डॉग ने खेल रोक दिया। चेन्नई सुपर किंग्स 2019 के बाद से पहली बार अपने घरेलू मैदान पर खेलने उतरी थी। डॉग ने मैदान पर छह से आठ सुरक्षाकर्मियों को घुमाया। देखें वीडियो- LINK