डेविड वार्नर का बड़ा शतक, हमवत्न मार्क वॉ की बराबरी कर तोड़े यह रिकॉर्ड

punjabkesari.in Tuesday, Jan 14, 2020 - 08:24 PM (IST)

नई दिल्ली : मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम एक बार फिर से ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) के लिए शानदार रहा। वार्नर ने एक बार फिर से यहां सेंचुरी लगाई है। भारत के खिलाफ खेले गए पहले वनडे में 256 रनों का पीछा करते हुए डेविड वार्नर ने वनडे करियर की 18वीं सेंचुरी लगाई साथ ही साथ हमवत्न मार्क वॉ (Mark Waugh) की शतकों के मामले में बराबरी कर ली। 

वनडे में सबसे ज्यादा शतक ऑस्ट्रेलिया के लिए 

David Warner photos, David Warner images
30 रिकी पोंटिंग
18 डेविड वार्नर
18 मार्क वॉ
16 एडम गिलक्रिस्ट
16 आरोन फिंच

वनडे में सबसे ज्यादा शतक

1. सचिन तेंदुलकर, भारत (49)
2. विराट कोहली, भारत (43)
3. रिकी पोंटिंग, ऑस्ट्रेलिया (30)
4. रोहित शर्मा, भारत (28)
17. डेविड वार्नर, ऑस्ट्रेलिया (18)

इससे पहले डेविड वार्नर ने वनडे करियर में अपने 5000 रन भी पूरे किए। वार्नर अभी सिर्फ अपना 117वां मैच खेल रहे हैं इस दौरान 115 परियों में उन्होंने 46 से ज्यादा की औसत से यह रन बनाए हैं। वार्नर 18 शतकों के अलावा 21 अर्धशतक भी बना चुके हैं।

डेविड वार्नर चौथे सबसे तेज 5000 रन किए पूरे

David Warner photos, David Warner images
111 हाशिम अमला, दक्षिण अफ्रीका
114 विवियन रिचर्डस, वेस्टइंडीज
114 विराट कोहली, भारत
115 डेविड वार्नर, ऑस्ट्रेलिया
116 जो रूट, इंगलैंड

डेविड वार्नर भारत के खिलाफ पिछले 4 वनडे में

David Warner photos, David Warner images
124 (119)
53 (62)
56 (84)
124 (111)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News