DC vs RCB : दोनों टीमों के लिए जीत जरूरी, नहीं तो हो सकती हैं बाहर; देखें हेड टू हेड रिकाॅर्ड

punjabkesari.in Monday, Nov 02, 2020 - 12:22 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : दिल्ली कैपिटल्स और राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2020 का 55वां मैच आज शाम 7:30 बजे अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मैच दोनों टीमों के लिए बेहद अहम होगा क्योंकि जीतने वाली टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी जबकि हारने वाली के उपर प्लेऑफ से बाहर होने का खतरा बन जाएगा। 

PunjabKesari

हेड टू हेड 

कैपिटल्स और राॅयल चैलेंजर्स के बीच अब तक 24 आईपीएल मैच खेले गए हैं जिसमें से 9 बार दिल्ली और 14 बार बेंगलुरु ने जीत दर्ज की है। वहीं एक मैच का बारिश की भेंट चढ़ गया था। 

पिछला आईपीएल मैच (दिल्ली बनाम बेंगलुरु)

इन दोनों टीमों के बीच खेला गया पिछला मैच भी अबू धाबी में हुआ था और इस दौरान दिल्ली ने 59 रन से जीत दर्ज की थी। कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए थे। इसके जवाब में मैदान में उतरी आरसीबी 9 विकेट गंवाकर 137 रन ही बना पाई थी।  

पिछले पांच मैच

एक समय शानदार फार्म में चल रही दिल्ली को परेशानियों का सामना करना पड़ा है और वह पिछले पांच में से एक ही मैच जीत पाई है। 

वहीं आरीसीबी की बात करें तो उसकी भी स्थिति कुछ अच्छी नहीं है। आरसीबी ने भी पांच में से 2 ही मैच जीते हैं। 

अंक तालिका में वर्तमान स्थित  

आरसीबी इस समय 13 में से 7 मैच जीतकर 14 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। 

दिल्ली ने भी 13 में से 7 मैच जीते हैं और उसके भी 14 अंक हैं लेकिन नेट रन रेट के कारण वह तीसरे स्थान पर है।

टाॅप प्लेयर्स 

बल्लेबाज 

शिखर धवन (DC) - 471 रन
विराट कोहली (RCB) - 431 रन
देवदत्त पडिक्कल (RCB) - 422 रन
श्रेयस अय्यर (DC) - 414 रन
एबी डिविलियर्स (RCB) - 363 रन
ऋषभ पंत (DC) - 274 रन 

गेंदबाज 

कगिसो रबाडा (DC) - 23 विकेट्स 
युजवेंद्र चहल (RCB) - 20 विकेट्स
एनरिच नॉर्टजे (DC) - 16 विकेट्स
क्रिस मॉरिस (RCB) - 11 विकेट्स
आर अश्विन (DC) - 9 विकेट्स
मोहम्मद सिराज (RCB) - 8 विकेट्स


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News