4 पारियों में तीसरा शतक लगाने से चूके Riyan Parag, देवधर ट्रॉफी में खेली ऐतिहासिक पारी
punjabkesari.in Thursday, Aug 03, 2023 - 09:31 PM (IST)

खेल डैस्क : आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते रियान पराग (Riyan Parag) ने देवधर ट्रॉफी (Deodhar Trophy) के दौरान अपने बल्ले की चमक दिखाई है। साऊथ जोन (South Zone) के खिलाफ जब ईस्ट जोन 115 रन पर 5 विकेट गंवा चुकी थी, तब रियान ने एक छोर संभाला और ताबड़तोड़ हिटिंग जारी रखी। रियान पहले ही टूर्नामेंट में 2 शतक लगा चुके हैं। उम्मीद थी कि वह फाइनल मुकाबले में शतक लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाएंगे लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। पराग 65 गेंदों में 8 चौके और 5 छक्कों की मदद से 95 रन बनाकर आऊट हो गए।
रियान पराग का देवधर ट्रॉफी में प्रदर्शन
बल्ले से 13(9), गेंद से 30/4 (10 ओवर्स)
बल्ले से 131(102), गेंद से 57/4 (10 ओवर्स)
बल्ले से 13 (15), गेंद से 35/1 (9.2 ओवर्स)
बल्ले से 102*(68), गेंद से 22/0 (4 ओवर्स)।
बल्ले से 95 (65), गेंद से 68/2 (10 ओवर्स) फाइनल में।
5 days. 3 games. 2 hundreds. 1 Riyan Parag! 🔥💗 pic.twitter.com/HkXYRWi1ro
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) August 2, 2023
मैच की बात करें तो साऊथ जोन ने पहले खेलते हुए रोहन के 75 गेंदों में 107 और कप्तान मयंक अग्रवाल के 83 गेंदों में 63 रनों की बदौलत तेजतर्रार शुरूआत की थी। साई सुदर्शन ने 19, विकेटकीपर बल्लेबाज एन जगदीशन ने 60 गेंदों में 54 रन बनाकर स्कोर 300 पार पहुंचाया। अंत के ओवरों में साईं किशोर ने तेजतर्रार शॉट लगाकर स्कोर 328 तक पहुंचा दिया। जवाब में खेलने उतरी ईस्ट जोन की टीम रियान पराग (95) और कुमार कुशाग्र (68) की बेहतरीन पारियों के बावजूद जीत की दहलीज तक नहीं पहुंच पाई। साऊथ जोन ने 45 रनों से मैच और देवधर ट्रॉफी जीत ली।
4⃣ &6⃣
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) August 3, 2023
50 up for Riyan Parag 👏
The in-form batter is leading East Zone's fight in the middle. 💪
Live Stream 📺 - https://t.co/CpJgKT71lK
Follow the match - https://t.co/5eKGBMVQ9b#DeodharTrophy | #Final | #SZvEZ pic.twitter.com/NLcf9rMyua