CSK के साथ जुड़े डूप्लेसिस, ब्रावो और ताहिर, जल्द करेंगे टीम के साथ अभ्यास

punjabkesari.in Friday, Sep 17, 2021 - 04:18 PM (IST)

दुबई : कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) में खेलने की प्रतिबद्धता पूरी करने के बाद वेस्ट इंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो और अनुभवी दक्षिण अफ्रीकाई खिलाड़ी फाफ डू प्लेसिस और इमरान ताहिर आईपीएल के दूसरे चरण से पहले यहां चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बायो-बबल में शामिल होने के लिए दुबई पहुंच गए हैं। सीएसके ने शुक्रवार को एक ट्वीट में इसकी जानकारी देते हुए कहा कि टीम के बायो-बबल में शामिल होने से पहले तीनों खिलाड़ी दो दिन के अनिवार्य क्वारंटीन में रहेंगे। 

उल्लेखनीय है कि आईपीएल का दूसरा चरण यहां रविवार को गत विजेता मुंबई इंडियंस और तीन बार के आईपीएल विजेता सीएसके के बीच मुकाबले के साथ शुरू होगा। इसके अगले दिन सोमवार को अबू धाबी में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) भिड़ेंगे। शारजाह का मैदान 24 सितंबर को पहले मैच की मेजबानी करेगा, जब आरसीबी और सीएसके आमने-सामने होंगे। दुबई, शारजाह और अबू धाबी में कुल 31 मैच खेले जाएंगे, जो निर्धारित दर्शकों की मौजूदगी में खेले जाएंगे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Related News