मैच के दौरान पाक गेंदबाज हैरिस ने विकेट लेने के बाद किया गला काटने का इशारा, देखें Video

punjabkesari.in Friday, Jan 03, 2020 - 11:10 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: यूं तो पाकिस्तान के क्रिकेट खिलाड़ी मैदान से लेकर क्रिकेट के गलियारों में किसी ना किसी बात पर सुर्खियों में रहते हैं। वही स्पाॅट फिक्सिंग से लेकर फब्तियां कसने में पाक खिलाड़ी खूब मशहूर है। ऐसे में क्रिकेट के मैदान में एक अजीब वाकय सामने आ रहा है। जिसमें पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हैरिस राउफ विकेट लेने के बाद लेने के बाद गला काटने का इशारा कर दिया। जिसके बाद वह विवादों में फसते नजर आ रहे है। 


दरअसल, पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज हारिस राउफ इस वक्त बिग बैश लीग में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि मेलबर्न स्टार्स की तरफ से खेलने वाले हैरिस ने सिडनी थंडर के खिलाफ विकेट लेने के बाद गला काटने का इशारा करके जश्न मनाते हुए दिख रहे है। इस तरह से विकेट का जश्न मनाना काफी लोगों को पसंद नहीं आ रहा और इसकी जमकर आलोचना हो रही है। सोशल मीडिया पर हैरिस के गला काटने का इशारा करते हुए विकेट का जश्न मनाने के तरीके पर लोगों ने एतराज जताया है। बता दें सिडनी थंडर के खिलाफ खेले गए मुकाबले में हैरिस ने 24 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। अब तक तीन मैच खेलकर वह कुल 10 विकेट झटक चुके हैं।

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर भी फैंस ने हैरिस के गला काटने वाले एक्शन पर काफी नाराज़गी जताई है। वही एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा,इस तरह से विकेट लेने के बाद हर बार गला काटने का इशारा करना क्या जरूरी है। इसमें कोई शक नहीं की यह एक अच्छा गेंदबाज है लेकिन विकेट लेने के बाद ऐसा कुछ करना कही नहीं।

neel

Related News

IND vs BAN : जसप्रीत बुमराह के 400 इंटरनेशनल विकेट पूरे, बने छठे भारतीय तेज गेंदबाज

काउंटी में चमका माइकल वॉन का बेटा आर्ची, चटकाए 6 विकेट, देखें गेंदबाजी एक्शन

IND vs BAN : विकेट से मदद नहीं मिली, विकेट के लिए पुरानी रणनीति अपनाई : बुमराह

इस तेज गेंदबाज ने दलीप ट्रॉफी में बनाया रिकॉर्ड, 8 विकेट लेकर खास लिस्ट में दर्ज करवाया नाम

अश्विन का सिक्स देखकर दादी अम्मा ने बजाई तालियां, बना चुके ऐतिहासिक रिकॉर्ड, देखें

SL vs NZ Test Series : हैड टू हैड, कौन है सर्वाधिक रन, सर्वाधिक विकेट लेने वाले प्लेयर्स, देखें आंकड़े

IND vs BAN : इस मैदान पर अपना 300वां विकेट लेने का यह अच्छा मौका है : रविंद्र जडेजा

400 टेस्ट विकेट हासिल करने के राह पर टिम साउदी, चाहिए मात्र इतने विकेट

उन्हें गेंदबाजी करते देखना पसंद है, बॉर्डर-गावस्कर मुकाबले से पहले लियोन ने इस भारतीय की तारीफ की

हेड की दमदार बल्लेबाजी और जम्पा की शानदार गेंदबाजी, ऑस्ट्रेलिया से पहला टी20 मैच हारा इंग्लैंड