ईस्ट बंगाल को झटका, इंडियन सुपर लीग में खेलने की उम्मीद खत्म

punjabkesari.in Saturday, Jul 25, 2020 - 07:39 PM (IST)

कोलकाता : ईस्ट बंगाल की इस सत्र में इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में खेलने की उम्मीद टूट गई क्योंकि लीग के आयोजकों ने फ्रेंचाइजी आधारित टूर्नामेंट के आगामी चरण में नई टीमों को नहीं जोड़ने का फैसला किया है। 

आईएसएल के आयोजक फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड ने शुक्रवार को क्लब प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक के दौरान स्पष्ट किया कि वे 10 टीमों के साथ ही खेलेंगे और नयी टीमों के लिये टेंडर नहीं निकालेंगे। आईएसएल का 2020-21 चरण कोविड-19 महामारी के चलते एक ही स्टेडियम में नवंबर से मार्च तक खेलना निर्धारित किया गया है। 

गोवा और केरल इसकी मेजबानी के लिये सबसे आगे हैं। ईस्ट बंगाल के शीर्ष अधिकारी से जब संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा, ‘कोई अधिकारिक बैठक नहीं हुई थी। आप कह सकते हैं कि ये सब अफवाहें हैं। हमारे लिये अब भी रास्ता खुला है और हम संभावित निवेशक से बात कर रहे हैं।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News