ENG v IND : भुवनेश्वर ने T20I क्रिकेट में रचा इतिहास, पावरप्ले में बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड

punjabkesari.in Sunday, Jul 10, 2022 - 12:51 PM (IST)

बर्मिंघम (यूके) : भारत के स्टार गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने इंग्लैंड की बल्लेबाजी लाइनअप पर कहर बरपाते हुए टीम को ना सिर्फ 49 रन से जीत दर्ज करते हुए सीरीज पर अजय बढ़त हासिल करने में योगदान दिया बल्कि टी20 क्रिकेट में इतिहास भी रच दिया। भुवनेश्वर टी20 क्रिकेट में पावरप्ले में 500 डॉट गेंद फेंकने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। 

भुवनेश्वर ने 171 रनों का बचाव करते हुए भारत को एक सही शुरुआत दी और 32 वर्षीय सीनियर पेसर ने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय को इंग्लैंड की पारी की पहली गेंद पर गोल्डन डक का शिकार बनाया। मैच में भुवनेश्वर टी20 इंटरनेशनल के इतिहास में 500 डॉट गेंद फेंकने वाले पहले गेंदबाज बन गए। वेस्टइंडीज के सैमुअल बद्री इस मामले में 383 विकेट्स के साथ दूसरे और और न्यूजीलैंड के टिम साउदी 368 के साथ तीसरे स्थान पर हैं। 

गौर हो कि भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में भारतीय तेज आक्रमण ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों की जमकर धुनाई की। भारत ने इंग्लैंड को 17 ओवर में 121 रन पर समेट दिया जिसमें मोईन अली (35) और डेविड विली (33*) के अलावा कोई नहीं चल सका। इससे पहले भारतीय बल्लेबाजों ने कप्तान रोहित शर्मा (31) और रवींद्र जडेजा (46*) के प्रयासों से अपने 20 ओवरों में 170/8 का प्रतिस्पर्धी स्कोर बनाया जिससे टीम इंडिया 49 रन से जीत दर्ज करने में सफल रही। दोनों टीमें अब नॉटिंघम में रविवार को तीन मैचों की श्रृंखला के तीसरे और अंतिम टी20 मैच के लिए आमने-सामने होंगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News