ENG vs BAN : मार्क वुड ने फेंकी विश्व कप की सबसे तेज गेंद, टॉप-5 में इन गेंदबाजों का है नाम
punjabkesari.in Tuesday, Oct 10, 2023 - 10:55 PM (IST)
खेल डैस्क : क्रिकेट विश्व कप 2023 (Cricket World Cup 2023) में बांग्लादेश के खिलाफ धर्मशाला के मैदान पर खेले गए अहम मुकाबले में इंगलैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड (Mark Wood) ने सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इंगलैंड ने एकतरफा मुकाबले में बांग्लादेश को 137 रन से हराया। यह इंगलैंड के लिए राहत भरी जीत थी क्योंकि वह विश्व कप के अपने पहले ही मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों 9 विकेट से हार झेल चुकी है। बहरहाल, इंगलैंड ने पहले खेलते हुए 364 रन बनाए थे। जवाब में बांग्लादेश की टीम 227 रन पर ऑलआऊट हो गई। मार्क वुड ने 10 ओवर में 29 रन देकर एक विकेट लिया।
सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाज
154 किमी/घंटा : मार्क वुड, इंगलैंड
154 किमी/घंटा : हैरिस राऊफ, पाकिस्तान
154 किमी/घंटा : जेराड कोटेजे, साऊथ अफ्रीका
154 किमी/घंटा : मिचेल स्टार्क, ऑस्ट्रेलिया
154 किमी/घंटा : लॉकी फर्ग्यूसन, न्यूजीलैंड
Clinical England find form with Bangladesh victory | Match Highlights | CWC23 via @cricketworldcup https://t.co/drocgfxKGO
— Punjab Kesari- Sports (@SportsKesari) October 10, 2023
मुकाबले की बात करें तो इंगलैंड ने न्यूजीलैंड से पहला मुकाबला गंवाने के बाद जॉनी बेयरस्टो और दाविद मलान की बदौलत शानदार शुरूआत की थी। बेयरस्टो ने 59 गेंदों पर 8 चौकों की मदद से 52 रन बनाए थे जबकि मलान ने 107 गेंदों पर 16 चौके और 5 छक्कों की मदद से 140 रन बनाए। इंगलैंड के लिए जो रूट भी विश्व कप में लगातार दूसरा अर्धशतक बनने में कामयाब रहे। उन्होंने 68 गेंदों पर 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 82 रन बनाए। इंगलैंड का मध्यक्रम ज्यादा रन नहीं बना पाया जिस कारण एक समय 400 की ओर जा रही इंगलैंड 9 विकेट के नुकसान पर 364 रन ही बना सकी।
बांग्लादेश की ओर से मेहदी हसन सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 8 ओवर में 71 रन देकर 4 विकेट लिए। इसके अलावा शौरीफुल इस्लाम 75 रन देकर 3 विकेट निकालने में सफल् रहे। तस्कीन अहमद और शाकिब 1-1 विकेट लेने में सफल रहे। जवाब में खेलने उतरी बांग्लादेश की टीम को सिर्फ लिटन दास और मुशफिकुर रहीम का सहयोग मिला। लिटन दास ने 66 गेंदों पर 76 तो मुशफिकुर ने 64 गेंदों पर 51 रन बनाए। तौहीद 39 रन बनाने में सफल रहे। इंगलैंड के लिए रिसे टॉप्ले ने 43 रन देकर 4 विकेट लिए। क्रिस वोक्स के 2 विकेट मिलीं।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
इंग्लैंड : जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड, रीस टॉपले।
बांग्लादेश : तंजीद हसन, लिट्टन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, मुश्फिकुर रहीम (डब्ल्यू), तौहीद हृदोय, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान।