ENG vs PAK : पाकिस्तान में बनती हैं हाईवे पिचें, यह सबूत मनवा देंगे आपको यह बात
punjabkesari.in Thursday, Oct 10, 2024 - 07:36 PM (IST)
खेल डैस्क : पाकिस्तान की धरती पर एक बार फिर से टेस्ट क्रिकेट में रनों की बरसात होती दिख रही है। साल 2004 में मुलतान के ही मैदान पर भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने तिहरा शतक लगाकर तहलका मचा दिया था। इसके बाद भी पाकिस्तान में आई टीमों ने रनों के अंबार लगाए। ताजा उदाहरण इंग्लैंड की जिन्होंने पहले ही टेस्ट में रिकॉर्ड 823 रन बनाकर पाकिस्तानी गेंदबाजों को नकारा साबित कर दिया। पाकिस्तान की इन फ्लैट पिचों जिन्हें सोशल मीडिया पर अक्सर फैंस हाईवे पिच भी लिखते नजर आते हैं, पर कई ऐसे रिकॉर्ड बने हैं जो इस बात को सच साबित करते हैं कि यहां के घरेलू मैदान बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग से कम नहीं। पहले देखें यह आंकड़े-
A mammoth innings 👏
— England Cricket (@englandcricket) October 10, 2024
Brooky is welcomed back after his sensational triple hundred 🏏
🇵🇰 #PAKvENG 🏴 | #EnglandCricket pic.twitter.com/yL713TTiqP
पाकिस्तान में एक दिन के खेल में सर्वाधिक रन
506 - पाक बनाम इंग्लैंड, रावलपिंडी 2022 (पहला दिन)
483 - पाक बनाम इंग्लैंड, मुल्तान, 2024 (चौथा दिन)
424 - पाक बनाम इंग्लैंड, रावलपिंडी 2022 (चौथा दिन)
418 - पाक बनाम भारत, लाहौर, 2006 (दूसरा दिन)
406 - पाक बनाम श्रीलंका, कराची, 2009 (पहला दिन)
आंकड़े साफ हैं कि पाकिस्तान में 5 बार ऐसा हो चुका है जब एक ही दिन में 400 से ज्यादा रन बने हो। अभी साल 2022 में रावलपिंडी का वो ऐतिहासिक टेस्ट सबको याद होगा जब इंग्लैंड ने पहले ही दिन 90 ओवर में रिकॉर्ड 506 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिए थे। अब इंग्लैंड ने एक बार फिर से इस यूनीक लिस्ट में एंट्री मारी है। इंगलैंड बनाम पाकिस्तान पहले टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड और पाकिस्तान ने मिलकर 483 रन बना दिए जोकि पाक पिचों पर एक दिन में दूसरा सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन रहा।
वहीं, पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में 262 रन बनाने के बाद जो रूट ने कहा कि आज मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं। खेल में हम अब शानदार स्थिति में हैं। हैरी ने क्या पारी खेली। उसकी पारी ने हमें तेजी से रन बनाने और उन्हें डालने का मौका दिया। हमने यॉर्कशायर और हाल ही में इंग्लैंड के लिए एक साथ काफी क्रिकेट खेला है। हम उन परिस्थितियों से निपट रहे हैं जो अभी भी हमारे लिए अलग हैं, हमने इतनी गर्मी में बल्लेबाजी नहीं की है लेकिन यहीं आप पिछले अनुभवों का उपयोग करते हैं। हमने अपने पिछले पाकिस्तान दौरे से बहुत कुछ सीखा और जिस तरह से हमने बल्लेबाजी की उससे हमें मदद मिली। हमें अभी भी बहुत मेहनत करनी है, लेकिन कल हमारे पास एक वास्तविक अवसर है। उसे (ब्रूक) देखना अत्यंत आनंददायक था। यहां पाकिस्तान में उनका रिकॉर्ड अद्भुत है।
Our first Test triple centurion for 34 years 🏏
— England Cricket (@englandcricket) October 10, 2024
Brook joins Sandham, Hammond, Hutton, Edrich and Gooch 📝
🇵🇰 #PAKvENG 🏴 | #EnglandCricket pic.twitter.com/ZMdsKPmb8q
ऐसे चल रहा मुकाबला
पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए शफीक के 102, कप्तान शान मसूद के 151 तो आघा सलमान के 104 रनों की बदौलत 556 रन स्कोरबोर्ड पर टांगे थे। इंग्लैंड के लिए जैक लीच ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए। इसके बाद खेलने उतरी इंग्लैंड ने 7 विकेट खोकर 823 रन बना दिए। जैक क्राउले 78 और बेन डंकेट के अलावा जो रूट और हैरी ब्रूक ने रिकॉर्डतोड़ पारियां खेलीं। रूट ने जहां 262 रन बनाए तो वहीं, हैरी ब्रूक ने 322 गेंदों पर 317 रन बनाए और टीम का स्कोर 823 तक पहुंचा दिया। चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक पाकिस्तान ने दूसरी पारी में 37 ओवरों में 6 विकेट खोकर 152 रन बना लिए हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
पाकिस्तान : सईम अयूब, अब्दुल्ला शफीक, शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, आमेर जमाल, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, अबरार अहमद
इंग्लैंड : जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्स, जैक लीच, शोएब बशीर