इंग्लिश प्रीमियर लीग में कोरोना वायरस के दो और पॉजिटिव मामले

punjabkesari.in Sunday, May 24, 2020 - 10:25 AM (IST)

लंदन: इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) ने कहा है कि दो अलग क्लबों के दो और लोग कोरोना वायरस के लिए पॉजिटिव पाए गए हैं। यह लीग के लिए झटका है जो तीन हफ्ते बाद सत्र को दोबारा शुरू करने के प्रयास में लगी है।

पिछले हफ्ते तीन दिन में कोविड-19 के लिए 996 खिलाड़ियों और क्लबों के स्टाफ के परीक्षण किए गए। ईपीएल ने शनिवार को बयान में कहा, ‘‘इनमें से दो क्लबों के दो लोगों के नतीजे पॉजिटिव आए हैं।’’ 

लीग ने कहा, ‘‘खिलाड़ी या स्टाफ जो भी पॉजिटिव पाए गए हैं वे स्वयं को सात दिन के लिए पृथकवास में रखेंगे।’’ इससे पहले 17 और 18 मई को हुए 748 परीक्षण में तीन क्लबों के छह लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए थे। ये छह लोग अब भी सात दिन के पृथकवास से गुजर रहे हैं और हाल में हुए परीक्षण में शामिल नहीं थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News