सूर्यकुमार का शॉट देख 'क्रिकेट के भगवान' भी रह गए हैरान, रिएक्शन का Video Viral

punjabkesari.in Saturday, May 13, 2023 - 09:53 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: शुक्रवार को आईपीएल 2023 के 57वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने गुजारत टाइटंस पर 27 रनों से शानदार जीत दर्ज की। इस मुकाबले में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव की तूफानी शतकीय पारी के बदौलत 219 रनों का लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में गुजरात 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 191 रन ही बना पाई। इस मुकाबले में मुंबई की जीत से सबसे बड़े नायक सूर्यकुमार यादव रहे, जिन्होंने 49 गेंदों में 11 चौके और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 103 रनों की पारी खेली। सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी के दौरान उनके बल्ले से कई अविश्वसनीय शॉट्स निकलेष। वहीं अपनी इस पारी में उन्होंने एक ऐसा शॉट भी खेला, जिसे देख क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर  भी हैरान रह गए।

सूर्यकुमार ने पारी की आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर अपना शतक पूरा किया और यह उनका आईपीएल का पहला शतक भी था। अपनी इस पारी के दौरान सूर्युकमार यादव ने गुजरात के अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद शमी को एक अविश्वसनीय छक्का जड़ा, जिसे देख मुंबई के मेंटर सचिन तेंदुलकर हैरान रह गए। सचिन के सूर्यकुमार के इस शॉट पर दिए गए रिएक्शन का वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि तेंदुलकर सूर्यकुमार के इस शॉट को देख हैरान रह गए और वह इशारा करते हुए बता रहे थे कि कैसे सूर्यकुमार ने शॉट खेला और कैसे गेंद हवा में उड़ती चली गई।

 

One of the Crazy shot ever.

Take a bow, Surya. pic.twitter.com/ygbHAydGVy

— Johns. (@CricCrazyJohns) May 12, 2023

ऐसा रहा मैच

सूर्यकुमार यादव की 49 गेंद में नाबाद 103 रन की आतिशी पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टी20 मैच में शुक्रवार को यहां गुजरात टाइटंस को 27 रन से शिकस्त दी। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 218 रन बनाने के बाद गुजरात की पारी को आठ विकेट पर 191 रन पर रोक दिया। इस जीत के बाद मुंबई की टीम 12 मैच में सात जीत से 14 अंकों के साथ तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गयी। गुजरात की टीम इतने ही मैच में 16 अंक के साथ शीर्ष पर है।  

गुजरात के लिए राशिद खान का हरफनमौला खेल जीत दिलाने के लिए काफी साबित नहीं हुआ। उन्होंने चार ओवर में 30 रन देकर चार विकेट लेने के बाद  32 गेंद में 10 छक्के और तीन चौके की मदद से नाबाद 79 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली । राशिद ने नौवें विकेट के लिए जोसेफ (12 गेंद में सात रन) के साथ 40 गेंद में 88 रन की अटूट साझेदारी की। उनके अलावा डेविड मिलर (26 गेंद में 41) और विजय शंकर (14 गेंद में 29 रन) ही बल्ले से कुछ योगदान दे सके। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ramandeep Singh

Recommended News

Related News