फीडे महिला ग्रांड प्रिक्स शतरंज – कोनेरु हम्पी और हरिका द्रोणावल्ली आएंगी नजर

punjabkesari.in Thursday, Nov 28, 2019 - 11:26 PM (IST)

मोनोको ( निकलेश जैन ) सितंबर माह में स्कोलकोवो ग्रां प्री जीतने वाली भारत की शीर्ष और विश्व नंबर  3 कोनेरु हम्पी और विश्व टॉप 10 में वापस लौटी हरिका द्रोणावल्ली 2 दिसंबर से ग्रां प्री के दूसरे पड़ाव में एक बार फिर दमखम दिखती नजर आएंगी ।राउंड रॉबिन पद्धति से खेली जाने वाली  9 राउंड की पहले राउंड के मुक़ाबले तय हो गए है । पहले राउंड में हरिका द्रोणावल्ली सफ़ेद मोहरो से जॉर्जिया की नाना दागनिद्ज़े से मुक़ाबला खेलेंगी और कोनेरु हम्पी काले मोहरो से रूस की गुनिना वालेंटीना से टकराएँगी । इनके अलावा जर्मनी की एलीसाबेथ पेहट्ज़ चीन क्षु ज़्हओ से , स्वीडन की पिया क्रामलिंग रूस की अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टिनियुक से ,रूस की अलकसांद्रा गोरयाचकिना हमवतन लागनों काटेरयना से ,तो उक्रेन की अन्ना मुज़्यचुक हमवतन मारिया मुज़्यचुक से मुक़ाबला खेलेंगी । 

PunjabKesari

पहली ग्रा प्री जीतकर भारत की कोनेरु हम्पी सर्वाधिक 160 अंक लेकर सबसे आगे चल रही है और अगर कोनेरु नें इस बार भी जेट दर्ज की तो वह फीडे कैंडीडेट के लिए चयनित हो जाएगी जो एक बार फिर उन्हे विश्व चैम्पियन बनने की राह पर ले जा सकता है । वही हरिका द्रोणावल्ली के पास भी अपनी विश्व रैंकिंग सुधारने का यह एक बेहतरीन मौका साबित हो सकता है 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niklesh Jain

Recommended News

Related News