2024 फिडे विश्व शतरंज चैम्पियनशिप: डिंग लिरेन ने पहले खेल में गुकेश को हराया

punjabkesari.in Monday, Nov 25, 2024 - 09:09 PM (IST)

सिंगापुर (निकलेश जैन) आज से शुरू हुई बहूप्रतीक्षित 2024 फिडे विश्व शतरंज चैम्पियनशिप का पहला मुक़ाबला मौजूदा विश्व चैम्पियन चीन के डिंग लिरेन के नाम रहा। चीनी ग्रैंडमास्टर ने काले मोहरों से खेलते हुए भारतीय ग्रैंडमास्टर गुकेश डी को हराकर 14 मुकाबलों के टूर्नामेंट में 1-0 की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली है । 2010 की आनंद और बुल्गारिया के वेसेलीन टोपालोव के बीच हुई विश्व शतरंज चैंपियनशिप के बाद यह पहला मौका है जब विश्व चैंपियनशिप के पहले ही मुक़ाबले में कोई निर्णायक परिणाम आया है । हालांकि आनंद तब पहला खेल हारे थे पर अंततः खिताब जीतने में कामयाब रहे।

सफ़ेद मोहरो से खेल रहे गुकेश के खिलाफ डिंग नें फ्रेंच ओपनिंग का सहारा लिया और डिंग नें खेल की शुरुआत में कुछ हटकर चालें खेली गुकेश नें शुरुआत में लगातार सटीक जबाब दिये और एक समय उनकी स्थिति बेहतर नजर आ रही थी पर खेल की 18 वीं चाल में अपने गलत निर्णय से उन्होने डिंग को वापसी का मौका दिया और जब डिंग खेल की 21वीं चाल में डिंग वजीर की अदला बदली कर खेल एंडगेम की तरफ ले जाना चाह रहे थे गुकेश नें ऐसा नहीं किया और डिंग के ऊंट की एक चाल पर ध्यान नहीं दिया और उसके बाद गुकेश के कमजोर प्यादे उनके लिए मुसीबत बनने लगे । हालांकि डिंग लिरेन बेहतर स्थिति में थे,

PunjabKesari

लेकिन 27वी चाल में एक भूल की थी और गुकेश को खेल में वापसी का मौका मिल सकता था। लेकिन समय के दबाव में गुकेश सही चाल नहीं खोज पाये यदि उन्होंने सही चाल चली होती, तो वे खेल को जटिल बनाकर डिंग को चुनौती दे सकते थे।

खेल के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में डिंग लिरेन ने स्वीकार किया कि वे दो बार गलती से कुछ महत्वपूर्ण चालें छोड़ बैठे, लेकिन सौभाग्य से गुकेश उनका फायदा नहीं उठा सके। दूसरी ओर, गुकेश ने स्वीकार किया कि वे खेल से पहले काफी नर्वस थे और डिंग ने शानदार प्रदर्शन किया।

दूसरा खेल मंगलवार, 26 नवंबर को सिंगापुर के स्थानीय समयानुसार शाम 5 बजे खेला जाएगा।

क्या गुकेश वापसी कर पाएंगे या डिंग लिरेन अपनी बढ़त को और मजबूत करेंगे? यह देखना रोमांचक होगा।

देखे हिन्दी चेसबेस इंडिया के सौजन्य से खेल का विश्लेषण : 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Niklesh Jain

Related News