फीफा वर्ल्ड कप : ब्राजील के स्टार स्ट्राइकर नेमार चोटिल, चिकित्सक ने हेल्थ पर दिया अपडेट

punjabkesari.in Friday, Nov 25, 2022 - 10:35 AM (IST)

लुसैल (कतर) : ब्राजील ने फीफा विश्व कप में सर्बिया के खिलाफ 2-0 की जीत के साथ अपने अभियान को शुरू की लेकिन इस मुकाबले में उसके स्टार स्ट्राइकर नेमार चोटिल हो गए है। अब अगले मैच के लिए उनके फिट होने की उम्मीद की जा रही है। 

ब्राजील टीम के चिकित्सक रोड्रिगो लैसमर ने कहा कि नेमार के दाहिने टखने में मोच आ गई है। उन्होंने हालांकि इस बारे में कुछ नहीं बताया कि वह सोमवार को स्विट्जरलैंड के खिलाफ टीम के अगले मैच में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे या नहीं। उन्होंने कहा, ‘डगआउट में बेंच पर और फिर फिजियोथेरेपी के दौरान हमने उसके दर्द वाले हिस्से पर बर्फ का इस्तेमाल किया है। अभी चोट की गंभीरता के बारे में पता नहीं है। वह निगरानी में रहेगा।' 

गौर हो कि नेमार 2014 विश्व कप में भी चोटिल हुए थे। ब्राजील में खेले गए इस विश्व कप में कोलंबिया के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में पीठ की चोट दर्द के कारण वह टूर्नामेंट से बाहर हुए थे। इसके बाद ब्राजील को सेमीफाइनल में जर्मनी ने 7-1 से हराया था। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News