अर्जेंटीना में टीवी न चलने पर कैदियों ने की भूख हड़ताल

punjabkesari.in Wednesday, Jun 13, 2018 - 05:37 PM (IST)

जालन्धर : फुटबॉल विश्व कप का खुमार किस कद्र फैंस पर चढ़ता है अगर देखना है तो अर्जेंटीना की एक जेल में बंद कैदियों की यह खबर पढ़ें। दरअसल विश्व कप नजदीक है। ऐसे में ब्यूनर्स एरिस की प्वेर्टो मैड्रिएन जेल में बंद कैदी फुटबॉल देखने के लिए उतावले हुए पड़े हैं। लेकिन पंगा यहां पर यह है कि जेल में जो केबल लगाया गया है, वह खराब है। कैदियों ने कई बार जेल प्रबंधन से केबल ठीक करवाने को कहा ताकि वह विश्व कप के मैच देख सकें लेकिन प्रबंधन ने इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया। आखिरकार कैदियों ने भी विरोध का रास्ता अपनाते हुए भूख हड़ताल शुरू कर दी।
PunjabKesari
यही बस नहीं, करीब नौ कैदियों ने तो लिखित में याचिका लगा दी है। इसमें कहा गया है कि फुटबॉल के मैच देखना उनका अधिकार है। इससे उन्हें रोका नहीं जा सकता। तीन दिन से केबल बंद है। कहने के बावजूद इसे जान-बूझकर ठीक नहीं किया जा रहा। अगर ऐसा ही चलता रहा तो भूख हड़ताल भी जारी रहेगी। बता दें कि अर्जेंटीना ने विश्व कप अपना पहला मैच आईसलैंड के खिलाफ खेलना है। ऐसे में कैदी भी अपने देश का पहला मैच देखने के लिए उत्सुक हुए पड़े हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News