गुलाबी पोशाक में दिखीं फुटबॉल स्टार रोनाल्डो की वेग जॉर्जीना रोड्रिगेज

punjabkesari.in Thursday, Apr 14, 2022 - 05:35 PM (IST)

खेल डैस्क : मैनचैस्टर युनाइटेड स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो की गर्भवती साथी जॉर्जीना रोड्रिगेज गुलाबी पोशाक में स्पोट्र्स कार में पोज देती नजर आई है। ब्यूनस आयर्स में जन्मी 28 वर्षीय जॉर्जीना इस साल के अंत में जुड़वां बच्चों को जन्म देने वाली हैं। दंपति के पास पहले ही एक बेटी अलाना है। वैसे रोनाल्डो का 11 साल का बेटा क्रिस्टियानो जूनियर, जुड़वां ईवा और माटेओ भी हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News