पाकिस्तान के पूर्व कप्तान का बड़ा बयान, कोच मिसबाह को कहा गरीबों का धोनी

punjabkesari.in Saturday, Mar 20, 2021 - 11:58 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रमीज राजा ने कोच अपने देश की नेशनल टीम के कोच मिसबाह-उल-हक को गरीबों का महेंद्र सिंह धोनी कहते हुए सलाह दी है कि वह अपना नरम रवैया पीछे छोड़े और पाकिस्तान के स्वाभाविक आक्रामक स्टाइल को बढ़ावा दें। 

रमीज ने यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा, मिसबाह को अपना नरम रवैया पीछे छोड़ देना चाहिए और पाकिस्तान का स्वाभाविक आक्रामक स्टाइल के खेल को बढ़ावा देना चाहए। उन्होंने कहा, 'मिसबाह की ट्रेनिंग और तैयार करने का तरीका अलग है। मैं इसे यूं रखता हूं- वह गरीबों का धोनी है। धोनी भी खुद पर काबू रखते थे और बहुत अधिक इमोशनल नहीं होते। मिसबाह भी इसी तरह हैं। 

पूर्व कप्तान ने आगे कहा, मिसबाह को नई राह पकड़ने की जरूरत है। उन्हें अपना जीएसपीएस सही करना चाहिए क्यों आक्रामकता हमारे डीएनए में है। मुझे कई बार लगता है कि वह बहुत अधिक संभल जाते हैं और जैसे ही हम मैच हारते हैं वह एक तरह से कैद में चले जाते हैं। हमें हार से नहीं डरना चाहिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News