फ्रीस्टाइल शतरंज  चैलेंज : गुकेश नें कार्लसन को हराकर किया उलटफेर

punjabkesari.in Saturday, Feb 10, 2024 - 10:20 PM (IST)

हॅम्बर्ग ,जर्मनी ( निकलेश जैन ) फ्रीस्टाइल शतरंज गोट चैलेंज सुपर-टूर्नामेंट के पहले ही दिन भारत के डी गुकेश नें अपने शानदार खेल से सभी को बेहद प्रभावित किया । 960 शतरंज फॉर्मेट में हो रहे इस टूर्नामेंट में दुनिया के 8 बेहतरीन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है पहले तीन राउंड में गुकेश नें दो जीत के साथ शतरंज के इस फॉर्मेट में अपना दमदार पर्दापण किया । हालांकि गुकेश को पहले राउंड में फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा से एंडगेम में हार का सामना करना पड़ा था पर उन्होने दूसरे राउंड में टूर्नामेंट के टॉप सीड पाँच बार के विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मैगनस कार्लसन को पराजित करते हुए 960 शतरंज फॉर्मेट में अपनी पहली जीत दर्ज की । इसके बाद गुकेश नें अगले राउंड में यूएसए के पूर्व विश्व कप विजेता लेवान अरोनियन को पराजित कर फिर अपनी क्षमता का परिचय दिया । बड़ी बात यह थी की कार्लसन और अरोनियन के खिलाफ गुकेश की यह जीत एंडगेम में बेहतरीन खेल से आई । तीन राउंड के बाद फिलहाल मेजबान जर्मनी के विन्सेंट केमर 2.5 अंक बनाकर एकल बढ़त पर चल रहे है जबकि भारत के गुकेश समेत यूएसए के फबियानों करूआना, उज़्बेक्सितान के अब्दुसत्तोरोव नोदिरबेक और फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा 2 अंक बनाकर सयुंक्त दूसरे स्थान पर चल रहे है । अन्य खिलाड़ियों में विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन 1 अंक , यूएसए के लेवान अरोनियन 0.5 अंक पर है , और वर्तमान विश्व चैंपियन चीन के डिंग लिरेन अभी खाता भी नहीं खोल पाये है 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Niklesh Jain

Related News