दिल्ली कैपिटल्स के सलाहकार बने गांगुली, कहा - बोर्ड के साथ जुड़कर बहुत खुश हूं

punjabkesari.in Thursday, Mar 14, 2019 - 03:22 PM (IST)

नई दिल्ली : पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली को इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें संस्करण से पूर्व टीम दिल्ली कैपिटल्स का सलाहकार नियुक्त किया गया है। आईपीएल टी 20 लीग में अपना भाग्य बदलने और पहले खिताब की तलाश में जुटी दिल्ली की टीम इस बार नए नाम और नए चेहरे के साथ टूर्नामेंट में उतरने जा रही है। पूर्व भारतीय कप्तान गांगुली अपनी नई भूमिका में टीम के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग के साथ मिलकर मार्गदर्शक की भूमिका निभाएंगे।

गांगुली ने अपनी नियुक्ति पर कहा, ‘मैं दिल्ली कैपिटल्स के बोर्ड के साथ जुड़कर बहुत खुश हूं। मैं जिंदल्स और जेएसडब्ल्यू ग्रुप को लंबे समय से जानता हूं और इस टीम का हिस्सा बनकर खुश हूं। मैं खिलाड़यिों और सपोर्ट स्टाफ के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं।’ दिल्ली कैपिटल्स के अध्यक्ष पार्थ जिंदल ने कहा, ‘सौरभ एक दिग्गज खिलाड़ी हैं। भारतीय क्रिकेट में कई खिलाड़ी उनसे प्रेरणा लेकर आगे बढ़े हैं। उनकी आक्रामकता और सकरात्मकता दिल्ली टीम के लिए अहम होगी। हमारे लिए उनका यह सहयोग सम्मान की बात है।’

श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली दिल्ली की टीम 24 मार्च को मुंबई इंडियन्स के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में अपने अभियान की शुरूआत करेगी। दिल्ली 26 मार्च को अपना पहला घरेलू मैच फिरोजशाह कोटला मैदान पर गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News