जर्मन बुंदसलीगा शतरंज : अर्जुन और अरविंद नें किया कमाल

punjabkesari.in Thursday, Mar 27, 2025 - 10:18 PM (IST)

हैमबुर्ग, जर्मनी ( निकलेश जैन ) भारत के नंबर दो शतरंज खिलाड़ी अर्जुन एरीगैसी नें टाटा स्टील मास्टर्स में अपने खराब प्रदर्शन के बाद एक बार फिर शतरंज बोर्ड पर वापसी की है और ड्युसेलडॉर्फर एसके एससी विएर्नहाइम टीम की ओर से खेलते हुए लगातार दो जीत के साथ अपनी लाइव रेटिंग को 2781 पर पहुंचाते हुए यूएसए के फबियानों करूआना को पीछे छोड़ते हुए विश्व रैंकिंग में चौंथा स्थान हासिल कर लिया है । ज्ञात हो की अर्जुन पूर्व विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद के बाद शतरंज में 2800 रेटिंग हासिल करने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने थे पर टाटा स्टील में उन्होने अपने खराब लय के चलते करीब 24 अंको का नुकसान हुआ था । अर्जुन नें पहले राउंड में स्लोवाकिया के जेरगुस पेखक और लिथुनीया के वालेरी काजाकुओसुकि को पराजित किया ।

वहीं भारत के अरविंद चितांबरम का अपने खेल जीवन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन अब भी जारी है और उन्होने भी एससी विएर्नहाइम टीम की ओर से खेलते हुए लगातार दो जीत दर्ज की है और वह फिलहाल 2748 लाइव रेटिंग के साथ विश्व रैंकिंग में 11 वें स्थान पर पहुँच गए है और अगर अरविंद आने वाले दिनो में शीर्ष 10 में जगह बनाते है तो यह इतिहास में पहला मौका होगा जब भारत के एक साथ चार खिलाड़ी गुकेश , अर्जुन , प्रज्ञानन्दा और अरविंद शीर्ष 10 में होंगे और भारत ऐसा करने वाला रूस और यूएसए के बाद तीसरा देश बन जाएगा ।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Niklesh Jain

Related News