अभ्यास मैच के दूसरे दिन हार्दिक पांड्या और कार्तिक का हुआ जोरदार स्वागत

punjabkesari.in Thursday, Jul 26, 2018 - 09:15 PM (IST)

जालन्धर : भारतीय टीम इंगलैंड के दौरे पर है। टी-20 में सीरीज, वनडे सीरीज में हार के बाद सबकी नजरें आगामी टैस्ट सीरीज पर टिकी हुई हैं। पांच मैचों की इस सीरीज में जो टीम जीतेगी, वर्चास्व उसका ही बढ़ेगा। भारत और इंगलैंड आईसीसी टैस्ट रैंकिंग  में इस समय पहले और दूसरे नंबर पर मौजूद है। जो टीम बुरी तरह टैस्ट हारी उसकी रैंकिंग पर असर पडऩा तय है। इसी बीच एक अगस्त को एडबस्टन में होने वाले पहले टैस्ट की तैयारी के लिए भारतीय टीम एसेक्स के खिलाफ अभ्यास मैच खेल रही है। चैम्सफोर्ड के मैदान में चल रहे मैच के दौरान भारतीय बल्लेबाजों ने पहले दिन 300 से ज्यादा रन बनाए थे। मुरली विजय, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक आदि ने अर्धशतक ठोके थे। इसी मैच के दूसरे दिन जब नाबाद कार्तिक और हार्दिक पांड्या क्रीज पर उतरे तो उनका शानदार स्वागत हुआ। 
दरअसल जिस चैम्सफोर्ड स्टेडियम में भारतीय टीम अभ्यास कर रही है। वहां आसपास भारतीय समुदाय के लोग ज्यादा हैं। ऐसे में भारतीय टीम को चेयर करने के लिए खास तौर पर पंजाबी भंगड़ा का आयोजन किया गया। इसकी झलक तब देखने को मिली जब पांड्या और दिनेश कार्तिक ग्राऊंड पर जाने के लिए पवेलियन से निकले। रास्ते में दोनों ओर भंगड़ा करते और ढोल बजाते पंजाबी युवाओं ने दोनों खिलाडिय़ों का हौसला बढ़ाया। इस वकफे की एक वीडियो बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियिल अकाऊंट पर भी डाली है।
देखें VIDEO-


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News