हेनान डेंजाओ सुपर ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट – अनीश को हराकर अर्जुन चौंथे स्थान पर रहे

punjabkesari.in Friday, Dec 16, 2022 - 11:04 PM (IST)

 

डेंजाओ ,चीन ( निकलेश जैन ) 13वे हेनान डेंजाओ सुपर ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट में भारत के ग्रांड मास्टर अर्जुन एरिगासी सयुंक्त चौंथे स्थान पर रहे है । 8 खिलाड़ियों के बीच राउंड रॉबिन आधार पर रैपिड फॉर्मेट में खेले गए इस टूर्नामेंट में अर्जुन की शुरुआत खास अच्छी नहीं रही थी । पहले तीन राउंड में अर्जुन ने रूस के दिमित्री आन्द्रेकिन ,फ्रांस के मकसीम लागरेव और चीन के डिंग लीरेंन से बाजी ड्रॉ खेली और उसके बाद उन्हे हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट से हार का सामना करना पड़ा था पर इसके बाद अर्जुन नें लगातार दो मुकाबलों में नीदरलैंड के अनीश गिरि और चीन के मौजूदा महिला विश्व चैम्पियन जू वेंजून को पराजित करते हुए शानदार वापसी की हालांकि की अंतिम राउंड में उन्हे चीन के बू जियांगी से हार का सामना करना पड़ा । इस प्रकार अर्जुन 3.5 अंक बनाकर चौंथे स्थान पर रहे । अर्जुन से हारकर भी 4.5 अंको पर बेहतर टाईब्रेक के आधार पर अनीश गिरि विजेता बनने में कामयाब रहे जबकि मकसीम लागरेव दूसरे तो बू जियांगी तीसरे स्थान पर रहे । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Niklesh Jain

Recommended News

Related News