'उम्मीद करता हूं कि पांड्या मुझे सुन रहे होंगे', गांगुली ने धुरंधर ऑलराउंडर से की खास अपील

punjabkesari.in Thursday, Jun 15, 2023 - 01:50 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय टीम का पिछले चार सालों में टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन रहा और भारत दो बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने में कामयाब रहा। भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट में सबसे बेहतरीन टीमों में से एक मानी जाती है, लेकिन भारतीय टीम को लगातार दूसरी बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। भारत को जहां 2021 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में न्यूजीलैंड से पटखनी मिली थी, वहीं इस बार ऑस्ट्रेलिया ने भारत को बुरी तरह रौंद कर रख दिया। लगातार दूसरी बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हार के बाद भारतीय टीम की जहां खूब आलोचना हो रही है, इसी बीच पूर्व क्रिकेटर और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सोरव गांगुली ने भारतीय टीम के एक युवा क्रिकेटर को टेस्ट क्रिकेट खेलने की अपील की है।

हार्दिक पांड्या को टेस्ट खेलते हुए देखना चाहता हूं

पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली ने हार्दिक पांड्या से टेस्ट क्रिकेट खेलने की अपील की है। उन्होंने कहा, "हार्दिक पांड्या को मैं टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए देखना चाहता हूं। वह एक बेहतरीन क्रिकेटर हैं। मैं उम्मीद कर रहा हूं कि हार्दिक पांड्या मुझे सुन रहे होंगे।" हार्दिक पांड्या भारत के लिए 11 टेस्ट मैच खेल चुके हैं और वह टेस्ट क्रिकेट में 31.29 की औसत के साथ कुल 532 रन बना चुके हैं और टेस्ट क्रिकेट में कुल 17 विकेट भी चटका चुके हैं। हालांकि, चोट से उभरने के बाद पांड्या टेस्ट क्रिकेट से दूर रहे हैं।

गांगुली ने इसके साथ टीम में युवा क्रिकेटरों को भी मौका दने की अपील की। उनका कहना है कि भारतीय टीम के पास काफी शानदार खिलाड़ी हैं और उन्हें खेलने का मौका मिलना चाहिए। उन्होंने कहा, "भारत के पास टैलेंटड खिलाड़ियों  का भंडार है, हमारे पास घरेलू क्रिकेट में कुछ शानदार खिलाड़ी हैं।  आपको उनका टैलेंट तभी पता चलेगा जब आप उन खिलाड़ियों को खेलने का मौका देंगे। यशस्वी जायसवाल हो या रजत पाटीदार, बंगाल के अभिमन्यु ईश्वरन भी घरेलू क्रिकेट में खूब रन बनाते हैं।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ramandeep Singh

Related News