नेपोमिन्सी ही बने कैंडीडेट्स विजेता ,डिंग रहे उपविजेता

punjabkesari.in Tuesday, Jul 05, 2022 - 12:33 PM (IST)

मेड्रिड , ( निकलेश जैन ) फीडे कैंडीडेट 2022 के अंतिम राउंड में जब यह पहले से तय था की रूस के यान नेपोमिन्सी खिताब जीत चुके है फिर भी सभी खिलाड़ियों नें अपना सबसे बेहतर करने की पुरजोर कोशिश की और इसका परिणाम,चार में से तीन मैच में जीत –हार के तौर पर सामने आया । सबसे पहले बोर्ड पर नेपोमिन्सी और पोलैंड के यान डूड़ा के बीच बाजी ड्रॉ रही और नेपोमिन्सी राउंड के टूर्नामेंट को अपराजित रहकर 9.5 अंक बनाकर खत्म करने में सफल रहे ,इस दौरान उन्होने कुल 5 मैच जीते जबकि 9 मुक़ाबले ड्रॉ रहे । आखिरी राउंड में सबसे ज्यादा रोमांचक मुक़ाबला था दूसरे स्थान के लिए जिसमें यूएसए के हिकारु नाकामुरा और चीन के डिंग लीरेन के बीच जोरदार संघर्ष में डिंग बाजी मारने में सफल रहे और 8 अंक बनाकर दूसरे स्थान पर रहे , अजरबैजान के तैमूर राद्जाबोव नें भी अंतिम राउंड में हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट कू मात देते हुए नाकामुरा के साथ 7.5 अंक बनाकर सयुंक्त तीसरा स्थान हासिल कर लिया ,अन्य मुक़ाबले में फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा नें यूएसए के फबियानों कारुआना को हराकर अपना टूर्नामेंट समाप्त किया ।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niklesh Jain

Recommended News

Related News