IND vs AUS : भारत ने जीता दूसरा टेस्ट, ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से दी मात, सीरीज में 2-0 से आगे

punjabkesari.in Sunday, Feb 19, 2023 - 02:07 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दिल्ली टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से मात दी है। भारत को जीत के लिए दूसरी पारी में 115 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे भारत ने तीसरे दिन लंच ब्रेक के बाद हासिल कर लिया। भारत अब 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से आगे है। भारत की ओर से दूसरी पारी में कप्तान रोहित शर्मा ने 31 और चेत्श्वर पुजारा ने 31 नाबाद रनों की पारी खेली। विकेटकीपर बल्लेबाज एस भरत ने भी नाबाद 23 रनों की पारी खेली। उनके अलावा विराट कोहली ने 20, जबिक श्रेयस अय्यर ने 12 रनों की पारी खेली। सलामी बल्लेबाज केएल राहुल दूसरी पारी में मात्र 1 रन बनाकर ही प्वेलियन लौट गए थे।

इससे पहले रवींद्र जडेजा (सात विकेट) और रविचंद्रन अश्विन (तीन विकेट) की भारतीय स्पिन जोड़ी ने बॉडर्र गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में रविवार को मेहमान ऑस्ट्रेलिया को महज 113 रन पर ऑल आउट कर दिया था। भारत को यह टेस्ट जीतकर सीरीज में 2-0 की अजय बढ़त बनाने के लिए 115 रन की दरकार है। ऑस्ट्रेलिया ने मैच के दूसरे दिन तेज़ बल्लेबाज़ी करते हुए सिफर् 12 ओवर में एक विकेट गंवाकर 61 रन जोड़ लिए थे, लेकिन तीसरे दिन उसकी एक न चली। कंगारुओं ने करीब डेढ़ घंटे के खेल में महज 52 रन जोड़कर नौ विकेट गंवाए।

अश्विन ने दिन के पहले ओवर में ही खतरनाक दिख रहे ट्रैविस हेड को विकेटकीपर श्रीकर भरत के हाथों कैच आउट करवाया। हेड ने 46 गेंद पर छह चौकों और एक छक्के के साथ 43 रन बनाए, हालांकि उनके बाद कोई ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज 40 का आंकड़ा नहीं छू सका। कुछ देर बाद जडेजा ने मार्नस लाबुशेन (35) को बोल्ड किया, जबकि स्टीव स्मिथ और मैट रेंशा अश्विन की गेंद पर पगबाधा हो गए। इसके अलावा जडेजा ने पीटर हैंडस्कॉम्ब, पैट कमिंस और मैथ्यू कुहनेमान को शून्य पर आउट किया, जबकि एलेक्स कैरी सात रन का योगदान दे सके। यह टेस्ट क्रिकेट में जडेजा के करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इंग्लैंड के खिलाफ 2016 में आया था जब उन्होंने 48 रन देकर सात विकेट लिए थे।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था और भारत ने शानदार गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 263 पर ढेर कर दिया था। इसके बाद भारतीय टीन ने बल्लेबाजी करते हुए 262 रन बनाए थे जिसमें अक्षर पटेल ने सर्वादिन 74 रन की पारी खेली थी। 

पैट कमिंस : हम पहले बल्लेबाजी करेंगे। बीच में घास जैसा दिखता है लेकिन दोनों सिरों पर खाली है। वहां काफी टर्न होगा, यह एक अच्छी परीक्षा होगी। कैम ग्रीन और मिच स्टार्क नहीं खेल रहे हैं, लेकिन हमारे पास रेनशॉ की जगह ट्रेविस हेड आ रहे हैं, और मैथ्यू कुह्नमैन डेब्यू करेंगे। 

रोहित शर्मा : हम भी पहले बल्लेबाजी करते। पिच सूखी है, लेकिन मुझे लगता है कि पिछले मैच में हमने जो खेल दिखाया था, उसने टॉस को खेल से दूर कर दिया। आपको बस बाहर आना है और अच्छी क्रिकेट खेलनी है और टॉस के बारे में चिंता न करने के लिए समूह में यही बात हुई है। हम सभी उनके (पुजारा) लिए रोमांचित हैं, उनका परिवार भी यहां है। 100 टेस्ट मैच आसान नहीं होते, उनके करियर में काफी उतार-चढ़ाव आए। हमारे लिए एक बदलाव - श्रेयस अय्यर सूर्या की जगह टीम में हैं।

पिच रिपोर्ट 

हर दूसरे भारतीय मैदान की तरह खेल के शुरुआती दिनों में पिच बल्लेबाजी के लिए शानदार होगी। जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा स्पिनरों का निस्संदेह फिर से उपयोग किया जाएगा। इस ट्रैक में अपेक्षाकृत कम उछाल है, जो इसे बल्लेबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण बनाता है। यहां पहली पारी में औसत स्कोर 342 रन है, जबकि चौथी पारी में औसत स्कोर 165 रन है। आंकड़े स्पष्ट रूप से दिखाते हैं कि इस ट्रैक पर पहले बल्लेबाजी करना सफलता के लिए महत्वपूर्ण होगा। इस स्टेडियम में शीर्ष विकेट लेने वाले अनिल कुंबले हैं और ऑस्ट्रेलियाई फिर से प्रभाव बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आ सकते हैं। 

प्लेइंग 11 

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

ऑस्ट्रेलिया : डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), टॉड मर्फी, नाथन लियोन, मैथ्यू कुह्नमैन 

दिल्ली में भारत का रिकॉर्ड

भारत ने 1987 के बाद से दिल्ली में कोई टेस्ट मैच नहीं गंवाया है। भारत ने यगां खेले गए 34 टेस्ट मैचों में से 13 जीते हैं और 6 गंवाए हैं। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दिल्ली में कुल 7 टेस्ट मैच खेले हैं और साल 1959 के बाद से उसे जीत का इंतजार है। दोनों टीमों के बीच आखिरी बार साल 2013 में दिल्ली में टेस्ट मुकाबला खेला गया था। तब एमएस धोनी की अगुवाई वाली टीम ने 8 विकेट से हासिल की थी. आर. अश्विन और रवींद्र जडेजा ने 14 विकेट लेकर भारत की बड़ी जीत की नींव रखी थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News