IND vs AUS : शेष दो टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, कप्तानी करते नजर आएंगे पांड्या

punjabkesari.in Sunday, Feb 19, 2023 - 05:41 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के दूसरे टेस्ट में मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया को महज 113 रन पर आउट करने के बाद टीम इंडिया के 6 विकेट से जीत अपने नाम करते हुए सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। इसी के साथ ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने केवल पहले दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। बिना अध्यक्ष वाली चयन समिति ने रविवार 19 फरवरी को अंतिम दो टेस्ट मैचों और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम की घोषणा की। 

अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे और चौथे टेस्ट मैच और तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए चल रहे ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए टीम चुनी है। टेस्ट टीम में सरफराज खान के रूप में एक अतिरिक्त बल्लेबाज की संभावना थी। लेकिन ऐसा हो नहीं सका। वहीं सौराष्ट्र के कप्तान और तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। यह रणजी में उनके शानदार प्रदर्शन का तौहफा है। 

वहीं वनडे टीम की बात करें तो रोहित शर्मा पहले मैच में उपलब्ध नहीं होंगे। उनकी जगह टी20 इंटरनेशनल टीम के नए कप्तान हार्दिक पांड्या टीम का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे। वहीं चोटिल जसप्रीत बुमराह अभी भी पूरी तरह से उभर नहीं पाए हैं और टेस्ट तथा वनडे टीम में उनकी वापसी नहीं हुई है। बुमराह अब सीधे आईपीएल में ही खेलते नजर आएंगे। 

तीसरे और चौथे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम 

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएस भरत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मो. शमी, मो. सिराज, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।

तीन वनडे मैचों के लिए भारतीय टीम 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, के एल राहुल, ईशान किशन (wk), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद। शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट। 

अन्य टेस्ट मैचों का शेड्यूल 

तीसरा टेस्ट : 1 - 5 मार्च, इंदौर
चौथा टेस्ट : 9 - 13 मार्च, अहमदाबाद 

तीन वनडे मैचों का शेड्यूल 

पहला मैच : 17 मार्च, मुंबई
दूसरा मैच : 19 मार्च, विजाग
तीसरा मैच : 22 मार्च, चेन्नई 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News