IND vs BAN : विराट कोहली का रिकॉर्ड 44वां शतक, बांगलादेश के खिलाफ 15 पारियों में चौथा, पोंटिंग का रिकॉर्ड टूटा

punjabkesari.in Saturday, Dec 10, 2022 - 02:53 PM (IST)

खेल डैस्क : भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने चटोग्राम के मैदान पर बांगलादेश के गेंदबाजों की एक बार फिर से पिटाई करते हुए अपने वनडे करियर का 44वां शतक ठोक दिया। 2019 के बाद शतक बनाने के लिए तरस रहे कोहली ने आखिरकार जिमबाब्वे के खिलाफ शतक बनाकर अपना आत्मविश्वास वापस पाया और टी-20 विश्व कप में शानदार फॉर्म जारी रखने के बाद अब रविवार को चट्टोग्राम में महज 85 गेंदों पर शतक जड़ दिया। कोहली का बांगलादेश के खिलाफ महज 15 पारियों में चौथा शतक सामने आया है। 

 

IND vs BAN, Virat Kohli, india vs Bangladesh, Rickey Ponting, cricket news in hindi, IND बनाम BAN, विराट कोहली, भारत बनाम बांग्लादेश, रिकी पोंटिंग, क्रिकेट समाचार हिंदी में


पोंटिंग को छोड़ा पीछे
सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने के मामले में अब विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई पूर्व क्रिकेटर रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया है। पोंटिंग ने अब तक 71 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाए थे जबकि विराट के नाम अब 72 अंतरराष्ट्रीय शतक हो गए हैं। कुमार संगाकारा ने 63 तो जैक कैलिस ने 62 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाए हैं। 


कोहली के सभी टीमों के खिलाफ रन
अफगानिस्तान : 2 मैच, 67 रन
ऑस्ट्रेलिया : 43 मैच, 2083 रन
बांगलादेश : 15 मैच, 795 रन (शतक तक)
इंगलैंड : 35 मैच, 1340 रन
आयरलैंड : 2 मैच, 78 रन
नीदरलैंड : 1 मैच, 12 रन
न्यूजीलैंड : 26 मैच, 1378 रन
पाकिस्तान : 13 मैच, 536 रन
साऊथ अफ्रीका : 30 मैच, 1403 रन
श्रीलंका : 47 मैच, 2220 रन
यूएई : 1 मैच, 33 रन
विंडीज : 42 मैच, 2261 रन
जिमबाब्वे : 8 मैच, 115 रन

IND vs BAN, Virat Kohli, india vs Bangladesh, Rickey Ponting, cricket news in hindi, IND बनाम BAN, विराट कोहली, भारत बनाम बांग्लादेश, रिकी पोंटिंग, क्रिकेट समाचार हिंदी में

सबसे ज्यादा वनडे शतक
49 सचिन तेंदुलकर 
44 विराट कोहली
30 रिकी पोंटिंग
29 रोहित शर्मा
28 सनथ जयसूर्या


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News